
Tulsi Jayanti at Saraswati Krishnanagar School
सतना. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर के विवेकानंद सभागार में तुलसी जयंती का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. आत्माराम तिवारी व व्यवस्थापक विकास पांडेय ने किया। कार्यक्रम में संत तुलसीदास व हनुमान जी की सजीव झांकी आचार्य घनश्याम द्विवेदी ने प्रस्तुत की। छात्रों ने गीत-भजन व तुलसीदास के जीवन वृत्त, राम चरित मानस के विभिन्न मनमोहक प्रसंग रखे। अवंतिका, निष्ठा, अर्तिका, शिखा, प्रणव, प्रियम्बदा, रिया, आराधना , निमांशी, जान्हवी, स्नेहल, दीपमाला, कशिश, अंजली,प्रिया, साक्षी ने अपने-अपने विचार रखे। आचार्य लवकुश मिश्रा ने रामचरित मानस पर धाराप्रवाह विचारों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने गोस्वामी तुलसीदास के प्रकाशित व महत्वपूर्ण जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस मौके पर सह व्यवस्थापक मंजरी सिंह, देवेन्द माहेश्वरी, प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव, व्याख्याता श्यामाचरण शुक्ल, राघव सोनी, प्रशांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।इस मौके पर सह व्यवस्थापक मंजरी सिंह, देवेन्द माहेश्वरी, प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव, व्याख्याता श्यामाचरण शुक्ल, राघव सोनी, प्रशांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
08 Aug 2019 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
