23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की मेरिट लिस्ट में दो सगे भाई, जानिए क्या बोले- अपनी सफलता पर

सतना की सरस्वती स्कूल में पढ़ते हैं दोनों, एक ने 10वीं तो दूसरे ने 12 में पाई सफलता

2 min read
Google source verification
Two real brother of satna in MP board 10th and 12th merit List

Two real brother of satna in MP board 10th and 12th merit List

सतना। मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन इन पंक्तियों को सतना निवासी दो होनहारों भाइयों ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर आसमां भी हासिल हो सकता है।

दृढ़ संकल्प और हौसलों की मिसाल कायम करने वाले दोनों भाईयों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित सीएम आवास पर सम्मानित किया गया है। यह समारोह सोमवार की सुबह करीब 11 बजे आयोजित किया गया था। सक्षम सोनी को प्रदेश की मेरिट में 10वीं में चौथा स्थान तो शिवम सोनी को 12वीं में आठवां स्थान पाकर प्रवीण सूची में शामिल हुए है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये है मामला
संतों का कहना है कि जब भगवान देता है तो छप्पर फार के। कुछ ऐसी ही कहानी सतना में दोहराई गई। सतना शहर में नईबस्ती क्षेत्र की पहचान पिछड़े वार्ड के रूप में होती है। लेकिन, यहां के दो बच्चों ने प्रदेश की सूची में नाम दर्ज कर पूरे जिले का नाम प्रदेशस्तर पर रोशन किया है। सबसे ज्यादा खुश इनके परिजन हैं। कारण, दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। पिता राजेश सोनी कहते हैं कि मेरे लिए दोहरी खुशी है। बड़ा बेटा शिवम सोनी 12वीं की मैरिट में आया है। छोटा बेटा सक्षम सोनी 10वीं की अव्वल सूची में। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की इस अव्वल सूची में 12वीं में सतना से इकलौते शिवम सोनी शामिल हैं। शिवम कहते हैं कि मैं आइएएस बनना चाहता हूं। वहीं सक्षम की सीए बनने की तमन्ना है।

कक्षा 10वीं मैरिट लिस्ट
1- सक्षम सोनी पिता राजेश सोनी सरस्वती हनुमाननगर नई बस्ती सतना स्टेट में चौथा स्थान
2- राजीव कुशवाहा पिता रामेश्वर कुशवाहा शासकीय उमा विद्यालय कठहा अमरपाटन सतना स्टेट में चौथा स्थान
3- राजव सोनी पिता मनोज सोनी सरस्वती कृष्ण नगर सतना स्टेट में पांचवां स्थान
4- शिवांक तिवारी पिता राजीव लोचन तिवारी सरस्वती आवासीय विद्यापीठ सतना स्टेट में सातवां स्थान
5- शशांक शुक्ला पिता रामभूषण शुक्ला सरस्वती स्कूल कोटर सतना स्टेट में सातवां स्थान
6- आशुतोष त्रिपाठी पिता रामकिशोर त्रिपाठी विद्याधाम जानकीकुंड चित्रकूट सतना स्टेट में नौवां स्थान
7- शोभित कुमार सोनी पिता करण छोटेलाल सोनी सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर सतना स्टेट में दसवां स्थान

8- साक्षी मिश्रा महेंद्र सिंह स्मृति विद्यालय, देवमऊ दलदल
9- अमन कुमार पटेल पिता उमाशंकर पटेल, विजय कॉन्वेंट स्कूल, सतना

कक्षा 12वीं मैरिट लिस्ट
- 12वीं में छात्र शिवम सोनी पिता राजेश सोनी सरस्वती स्कूल कृष्ण नगर सतना कामर्स संकाय में मध्यप्रदेश की मेरिट पर आठवां स्थान