31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारने के लिए 26 घंटे बिजली कटौती का फरमान, विवाद के बाद लाइन में दौड़ा करंट

मंत्री राजनाथ सिंह आज कोठी में करेंगे ठाकुर रणमत सिंह की मूर्ति का अनावरण, मरम्मत के नाम पर शनिवार सुबह से शाम तक रही कटौती

3 min read
Google source verification
Rajnath Singh big statement on defeat of BJP in Kairana by election

Rajnath Singh

सतना। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार की दोपहर कोठी में वीर योद्धा व क्रांतिकारी ठाकुर रणमत सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम से एक दिन पहले ही विवाद उपज आया। गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराने के लिए बिजली कंपनी ने २६ घंटे कटौती का फरमान जारी कर दिया। इसके लिए बकायदा अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित करा दिया गया। जैसे ही मामला प्रभावित होने वाले गांव के रहवासियों को पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया। रनेही सरपंच ने कोठी जेइ को ज्ञापन सौंप बिजली काटने पर आपत्ति दर्ज करा दी। स्थिति यह हुई कि शाम को सांसद गणेश सिंह ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। उसके बाद फिर से गांवों की सप्लाई चालू कर दी गई।

ये है कार्यक्रम
गृहमंत्री के कार्यक्रम के तहत कोठी से करीब दो किमी पहले अस्थाई हेलीपेड बनाया है। इसके पास से ही गुलुवा फीडर की 11 केवीए की लाइन गुजरती है। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई काटा जाना जरूरी था। लिहाजा, बिजली कंपनी ने सप्लाई काटने का निर्णय ले लिया। वह भी इस भीषण गर्मी में पूरे 26 घंटे के लिए। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री के माध्यम से अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया। इसमें साफ तौर पर जिक्र था कि कोठी आगमन पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए चयनित स्थल के पास से गुलुवा फीडर की 11 केवीए की लाइन गुजर रही है। इस लाइन में 19 मई शाम चार बजे से 20 मई शाम 6 बजे तक बिजली प्रवाह अवरुद्ध रहेगा। इससे गुलुवा फीडर के समस्त उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विज्ञापन देखकर जब आम लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो विवाद खड़ा हो गया।

तैयारियां अंतिम चरण में
शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सभास्थल पर डोम, टेंट, बैरिकेडिंग, पार्किंग सहित अन्य काम पूरा कर लिया गया है। अस्थाई हेलीपैड का काम भी पूरा किया जा चुका है। सासंद, कलेक्टर मुकेश शुक्ला, एसपी राजेश ङ्क्षहगणकर ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सबसे ज्यादा चिंता पार्किंग को लेकर थी। कारण था कि कार्यक्रम स्थल के बगल से स्टेट हाइवे गुजर रहा है, जिसे बाधित नहीं किया जा सकता। गृहमंत्री के काफिले को सुरक्षित पहुंचाना व पार्किंग को दुरुस्त रखना चुनौती था।

स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम कोठी स्थित रणमत सिंह स्टेडियम में होगा। जिलेभर से कार्यकर्ता व ग्रामीण पहुंचेंगे। सांसद गणेश सिंह ने बताया कि जिले के लिए ऐतिहासिक समय है। गृहक्षेत्र में ठाकुर रणमत सिंह की प्रतिमा स्थापित हो रही है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

अब कार्यक्रम के दौरान भी नहीं कटेगी बिजली
मरम्मत के नाम पर शनिवार सुबह भी गुलुवा फीडर की बिजली काट दी गई। इससे स्थिति और बिगड़ गई। दोपहर के वक्त रनेही सरपंच ने ज्ञापन देते हुए साफतौर पर घोषणा कर दी कि बिजली सप्लाई काटी जाती है, तो कोठी में गृहमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करेंगे। इसके बाद सांसद गणेश सिंह स्वयं कोठी पहुंचे और बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की। अंत में बर्रा फीडर से गांवों को जोड़ा गया और सप्लाई शुरू की गई। गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी संबंधित गांवों की बिजली नहीं कटेगी।

कार्यक्रम स्थल से दूर पार्किंग
कार्यक्रम स्थल से पार्किंग को दूर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के पास से रूट भी डायवर्ट किया गया है। बताया गया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहनों को थाने के पहले ही रोक दिया जाएगा। सीधे जाने वाले वाहनों को बाइपास से निकाल दिया जाएगा। सतना की ओर से जाने वाले वाहनों को भी बायपास तिराहे के पास से डायवर्ट किया जाएगा।

ये गांव होते प्रभावित
बिजली कंपनी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो गुलुवा फीडर से 6 ग्राम पंचायतें जुड़ी हुई हैं। रनेही, खम्हा, मैदिनी, पतेरी व बमुरहा। इनमें करीब दो दर्जन गांव आते हैं। इस क्षेत्र के रहने वाले विपिन सिंह कहते हैं कि इन ग्राम पंचायतों में करीब 10 हजार की आबादी रहती है। बिजली कटौती होने पर ये आबादी सीधे तौर पर प्रभावित होती।

एनएसजी ने संभाला मोर्चा
गृहमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से एनएसजी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। एनएसजी के अफसरों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उसके बाद अपने अनुसार चिह्नित स्थानों को सुरक्षा के दायरे में लिया। बताया जा रहा कि करीब 56 प्वॉइंट पर नजर रखी जाएगी। साथ ही सतना से लेकर कोठी कार्यक्रम स्थल तक 200 पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे।

चार को पुलिस ने लिया हिरासत में
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को काला झंडा दिखाने की घोषणा करने वाले चार युकांइयों को पुलिस ने देररात हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि निखिल सिंह, शुभम साहू व अंकित गुप्ता सहित एक अन्य को हिरासत में लिया गया। इनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। सभी को कुछ देर कोलगवां थाने में रखने के बाद नागौद भेजा गया है।

शाम ६ बजे तक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। शनिवार को मरम्मत के लिए कटौती हुई थी। उसके बाद गांव की सप्लाई चालू कर दी गई है।
पीएल प्रजापति, जेइ, एमपीइबी, कोठी

सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाया गया है। जिस फीडर से सप्लाइ बंद की गई है, वह पंप कनेक्शन के लिए अलग से लाइन थी। दूसरे फीडर से गांवों को जोड़कर सप्लाई चालू कर दी गई है।
लोकेश साहू, संभागीय कार्यपालन अभियंता, एमपीइबी, सतना