25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

Rahul Gandhi के निलंबन पर सतना में बबाल, विरोध-प्रदर्शन के दौरान जड़े थप्पड़, Congress leaders ने कोतलाली में डाला डेरा

पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा व अन्य कांग्रेसी, सिटी कोतवाली में भी प्रदर्शन

Google source verification

सतना। राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत युवक कांग्रेस ने सर्किट हाउस में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला दहन रोकने को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों से पुलिस की जमकर छीना झपटी हुई।

आरोप है कि इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने युकां महामंत्री अंकित गुप्ता पर थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। इनके समर्थन में बाद में विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी भी पहुंचे और सिटी कोतवाली थाने में प्रदर्शन किया।

जमकर झूमाझटकी

जानकारी के अनुसार युकां प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस चौक पर पहले भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यहां पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय और कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने इसे रोकने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारियों से पुतला छुड़ा लिया। इस दौरान जमकर झूमाझटकी हुई।

थप्पड़ मारने का आरोप

इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी यहां पर टायर ले आए और जलाने की कोशिश की। एक बार फिर पुलिस बल ने इन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान युकां महामंत्री अंकित गुप्ता ने एक पुलिसकर्मी प्रदीप तिवारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी युका प्रदर्शनकारी चौराहे पर धरने पर बैठ गए और पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग करने लगे।

पुलिसकर्मी निलंबित

मामले को देखते हुए सीएसपी महेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। लेकिन यहां बात नहीं बनी। इसके बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और वरिष्ठ कांग्रेस जनों के नेतृत्व में सभी सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर धरने पर बैठ गए। मामला तूल पकड़ता देख संबंधित पुलिस कर्मी को निलंबित किये जाने की जानकारी प्रदर्शनकारियों को दी गई। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

मौजूद रहे

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से रामकुमार तिवारी, मिथलेश सिंह, उमशंकर सिंह, पीयूष पटनहा, दिलीप जैन, अमित अवस्थी, आशुतोष सिंह, अशरफ अली बाबा, रसीद डेंटर के के तिवारी, पंकज कुशवाहा सहित काफी संख्या में युकां पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।