21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में हादसे के बाद पन्ना में मचा कोहराम, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आखिरी यात्रा: पन्ना जिले से करीब 69 यात्रियों का दल गया था तीर्थयात्रा पर  

2 min read
Google source verification
Uttarakhand Bus Accident

Uttarakhand Bus Accident

सतना: देवभूमि के उत्तरकाशी में 25 श्रद्धालुओं की मौत की खबर पहुंचते ही पन्ना जिले में कोहराम मच गया। जिन परिवारों के लोग तीर्थयात्रा पर हैं वे सभी अपने-अपने परिजन को फोन लगाकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। मरने वालों की आधिकारिक सूची नहीं जारी होने से सभी परेशान होते रहे। यह जानकारी मिली है कि जो बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी है उसमें सिमरिया के मोहंद्रा, सांटा, सुनवानी, जैतपुर, कुंवरपुर के तीर्थयात्री सवार थे।

जिले से एक दर्जन बसें गईं हैं यात्रा पर
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इन दिनों जिले के देवेंद्रनगर, पवई, गुनौर, सेमरिया क्षेत्र से दर्जनभर बसें तीर्थयात्रा पर गई हुई हैं। अकेले पवई क्षेत्र से तीन बसें गई थीं।

IMAGE CREDIT: patrika

जिले से एक टीम रवाना
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि हम उत्तरकाशी की पुलिस से लगातार संपर्क में हैं। मृतकों और घायलों को वापस लाने की योजना बनाई जा रही है। पुलिस की एक टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है। एक अन्य टीम भी तैयार की गई है। ऊपर से आदेश मिलते ही दूसरी टीम भी रवाना कर दी जाएगी।

IMAGE CREDIT: Patrika

जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने देररात मीडिया कर्मियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। कलेक्टर मिश्र ने बताया कि घटना में पहले 22 लोगों की मौत हुई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। बाद में दो घायलों की मौत हो गई। उन्होंने कुल 24 लोगों के मौत की पुष्टि की और चार लोगों को घायल बताया। कलेक्टर ने बताया कि चिखला के उदयसिंह ने उनकी बात हुई है। सभी घायलों को इलाज दिया जा रह है। हेल्पलाइन नंबर 07732-181 जारी किया है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम को लेकर किसी को भी कोई जानकारी लेनी हो तो हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।