
Vadodara-Rewa Mahamana Express train
सतना. वड़ोदरा से चलकर रीवा पहुंचने वाली महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20905 रविवार को सतना पहुंची। इसे सांसद गणेश सिंह ने स्टेशन पर हरी झंडी दिखाते हुए रीवा के लिए रवाना किया। ये ट्रेन निर्धारित समय से मात्र दो मिनट के विलंब से शाम 3.37 बजे सतना पहुंची। वड़ोदरा के लिए लंबे समय से ट्रेन की मांग चल रही थी। जिस पर अमल करते हुए रेलवे ने हाल ही में रीवा-वड़ोदरा सुपरफास्ट के संचालन की घोषणा की। इसका औपचारिक उद्घाटन शनिवार को वड़ोदरा से हुआ। यह ट्रेन लंबा सफर तय करते हुए रविवार को सतना पहुंची। इसमें कुल 20 कोच हैं। 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी व 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 स्लीपर व 4 सामान्य कोच हैं। इसके अलावा एक पेंट्री व दो एसएलआर भी लगाए हैं। इस ट्रेन का स्टॉपेज रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडवारा, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, सूरत, भरूच व वड़ोदरा दिया गया है।
ये है ट्रेन का टाइमिंग
ये ट्रेन हर शनिवार को वड़ोदरा से शाम 19.40 पर रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 15.35 पर सतना और 16.45 पर रीवा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन रविवार को रीवा से शाम 18.30 पर रवाना होगी और शाम 19.20 पर सतना से रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन शाम 16.10 पर वड़ोदरा पहुंचेगी।
Published on:
10 Mar 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
