20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की कील खरीदने आई महिलाओं की गैंग ने काउंटर से उड़ाई लाखों की ज्वेलरी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

- महिला ठगों ने सोने की कील दिखाते समय पार की 2.70 लाख की ज्वेलरी- 2.70 लाख रुपए कीमत का सोने से भरे बैग को आलमारी से निकालकर किया चोरी- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार मामला

2 min read
Google source verification
Video viral theft women buy jewelry went sidhi case

Video viral theft women buy jewelry went sidhi case

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी सराफा बाजार में धनतेरस के एक दिन पहले शातिर महिला ठगों ने एक दुकानदार को निशाना बनाया है। बताया गया कि चार की संख्या में पहुंची महिला ठगों ने दुकानदार से सोने की कील मांगकर उलझा दिया।

जैसे ही सराफा व्यापारी दूसरे काउंटर से कील निकालने लगा। उसी दौरान एक लड़की काउंटर खोलकर ज्वेलरी से भरा बैग पार कर दी। कुछ देर बाद बोली की आपकी कील सही नहीं है और दुकान से रफूचक्कर हो गई।

शातिर महिलाओं के जाते ही जब दुकानदार अपना माल चेक किया तो एक थैला गायब था। आनन-फानन में पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किए तो सबके होश उड़ गए। कयास लगाए जा रहे है कि ये गिरोह शातिर है। सेकंडों में पलक झपकाते ही माल पार करते है। फ्री हाल थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर महिलाओं की खोजबीन शुरू कर दी है।

patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये है मामला
पीडि़त अशोक सोनी पिता गौरीशंकर सोनी ने पुलिस को शिकायती आवेदन में बताया है कि मेरी दुकान यसराज ज्वेलर्स नाम से सब्जी मंडी के पास में स्थित है। जहां गुरुवार की दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास चार महिलाएं दुकान में दाखिल हुई। दुकान में पहुंचे ही महिलाओं ने कहां नाक की कील चाहिए। मैं इसी बीच ज्वेलरी दिखान में व्यस्त हो गया। तभी चार में से एक लड़की ने एक डिब्बे में रखी ज्वेलरी पार कर दी। कुछ देर बाद बहाना बनाकर दुकान से चली गई। उनके जाते ही हमने दराज देखा तो एक डिब्बा गायब था। फिर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो हमारे होश उड़ गए। क्योंकि वो ज्वेलरी का डिब्बा महिलाओं की गैंग लेकर जा चुकी थी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

2.70 लाख रुपए की हुई चोरी
पीडि़त सराफा व्यापारी ने पुलिस को बताया है कि जिस डिब्बे से ज्वेलरी पार हुई है। उसमे 6 लैकिट, 8 जेंट्स अंगूठी, 2 लेडीज अंगूठी, 1 जोड़ी बिजली, 25 से 30 के बीच में मनचली शामिल थी। उसी डिब्बे में नथिया और टप्स के साथ 10 पीस सोने की कील थी।