22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कविताओं पर जमकर ठहाके लगाए श्रोता

विंध्य व्यापार मेला: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Dec 25, 2019

Vindhya Trade Fair: All India Kavi Sammelan organized

Vindhya Trade Fair: All India Kavi Sammelan organized

सतना. बीटीआई ग्राउंड मंगलवार की रात मधुर काव्य रचनाओं से गंूज उठा। दरअसल, लगातार हो रहे कार्यक्रमों की अगली कड़ी में विंध्य चेंबर द्वारा आयोजित विंध्य व्यापार मेले में विविध प्रांत के कविओं ने समां बांध दिया। वीर, ओज, शृंगार, करुण और हास्य रचनाओं और मुक्तकों से कवियों ने देररात तक श्रोताओं को रोके रखा। उनकी एक-एक रचना पर लोग जमकर तालियां बजा रहे थे। बिहार के कवि शंकर कैमोरी, जबलपुर की कवियत्री संगीता सरल, उप. राय बरेली की कवित्री कोमल नाजुक, आगरा के वीर रस कवि सचिन दीक्षित, राजस्थान कोटा के कवि अर्जुन अल्हड़, कवि दीपक शुक्ला ने मंत्रमुग्ध और संदेशात्मक रचनाओं की प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन की डोर को संचालक देवास के कवि शशिकांत यादव ने संभाला। मंच संचालन प्रदीप अरोरा ने किया। मौके पर मौके पर चेंबर अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री ऋ षि अग्रवाल, मंत्री मनोहर वाधवानी, सह मंत्री मनोज अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लखन अग्रवाल, कमलेश पटेल, जाग्रत कपूर, विजय गिलानी, संदीप गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, अनिल मोटवानी, आशिष मोंगिया मौजूद रहे।