
Virgins Adishakti Pandals, crowds of faith in temples
सतना. शक्ति की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हो गई है। सुबह से ही देवी मंदिरों सहित घरों में घटस्थापना का दौर प्रारंभ हो गया है। शुभ मुहूर्त में जगह-जगह माता की मूर्ति विराजित की गई। शहर की अनेक कॉलोनियों सहित मंदिरों में बनाए पंंडालों में माताजी की प्रतिमा लाई जा रही है। यह क्रम आगामी पंचमी तक चलेगा।
शहर का वातावरण भक्तिमय हुआ
नवरात्र को लेकर पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय दिख रहा है। पहले दिन भक्त सुबह से देवी मंदिरों में पहुंचने लगे थे। यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। खेरामई मंदिर, संतोषी माता मंदिर, रामना टोला मंदिर, जेल परिसर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने तैयारी पहले से पूरी कर ली थी। सुबह से व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया था।
नौ दिन का व्रत
अगरबत्ती जलाने की व्यवस्था तक गर्भ गृह से बाहर की गई थी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार से असुविधा न हो। आस्था के पर्व के पहले दिन मां शैलपुत्री की घर-घर पूजा की गई। साथ ही नवरात्र के व्रत की भी शुरुआत हो गई। कुछ लोग मां शैलपुत्री की पूजा करते हुए नौ दिन के व्रत की शुरुआत करते हैं। इसमें महिलाएं व युवतियों की संख्या ज्यादा होती है।
सज गए पंडाल
शहरभर में पंडाल सज चुके हैं और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने का क्रम भी जारी है। शहरभर में छोटे-बड़े करीब १५० देवी पंडाल स्थापित किए गए हैं। प्रमुख रूप से धवारी, राजेन्द्र नगर, उमरी, सिंधी कैम्प, आजाद चौक, रावणा टोला, बैंक कालोनी, बिरला रोड, टिकुरिया टोला, सिविल लाईन, भरहुत नगर, संत नगर, पन्नीलाल चौक, लालता चौक के देवी पंडाल हैं।
इको फ्रेंडली मूर्तियों का करें उपयोग
दुर्गा उत्सव के दौरान विसर्जित होने वाली मूर्तियों हेतु क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. एके श्रीवास्तव ने जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु नागरिकों से अपील की है। कहा है कि घरों में पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली इको फ्रेंडली मूर्तियों का ही उपयोग करें। बड़ी मूर्तियों की स्थापना न कर छोटे आकार व प्राकृतिक पदार्थों से निर्मित मूर्तियां ही स्थापित करें।
विहिप ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
विहिप ने नगर निगम आयुक्त प्रवीण सिंह अढ़ाचय को ज्ञापन सौंपकर नवरात्र के शुभ अवसर पर जिलेभर में चल रही मांस, मछली, अंडे की दुकाने बंद कराने की मांग की है। मौके पर राज बहादुर मिश्रा, विपिन सिंह, रामजी गुप्ता, अबीर द्विवेदी, अमित कामरानी, अनंत मिश्रा मौजूद रहे।
Published on:
11 Oct 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
