
voters list Dual entries in satna madhya pradesh
रमाशंकर शर्मा @ सतना। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद भी जिले की मतदाता सूची में मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टियां सामने आ रही है। वर्तमान में 440 दोहरी प्रविष्टियां पाए जाने पर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जताते हुए इसे तत्काल सही करने के निर्देश दिए हैं। सर्वाधिक दोहरी प्रविष्टियां अमरपाटन में बताई जा रही है।
मतदाता सूची में अन्य खामियां उजागर करते हुए आयोग ने तत्काल प्रभाव से सुधार करने को कहा है। अब जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समय सीमा में सुधार कार्य पूर्ण करने को कहा है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची पूरी तरह सही करने वृहद अभियान चला रहा है। आयोग इस कार्य की सतत निगरानी भी कर रहा है। हाल ही में की गई समीक्षा में उसने सतना जिले की विभानसभाओं की मतदाता सूची में कई गड़बडिय़ां पकड़ी हैं। इस पर सुधार करने के जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
डोर टू डोर सर्वे फिर भी 1.26 लाख त्रुटियां
बीएलओ के डोर टू डोर अभियान के बाद भी स्थितियां यह हैं कि जिले की मतदाता सूची में लॉजिकल एरर की संख्या लाखों में है। नान स्टैण्डर्ड इपिक नंबर की संख्या 1.26 लाख के लगभग है। लॉजिकल एरर के संबंध में बताया गया कि यह 17 प्रकार की गड़बडिय़ां होती हैं। इसमें मतदाता के नाम में शून्य या जंक अक्षर होना, मतदाता का सीरियल नंबर शून्य या जंक अक्षर होना, मतदाता का -लिंग पुरुष है लेकिन रिश्ते में पति अंकित होना, मतदाता के रिश्तेदार का नाम खाली या शून्य होना, आयु 18 से कम या 100 से ज्यादा होना, अस्पष्ट या धुंधले फोटोग्राफ आदि शामिल हैं। लेकिन इसमें सुधार के लिये मतदाता को आवेदन करना होगा। इसे अधिकारी अब स्वसंज्ञान नहीं लेंगे। इसके अलावा समान जनसांख्यिकीय प्रविष्टियां (डीएसई) भी पाई गई हैं। इनके भी सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
लिंगानुपात में भी अंतर
जिले की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 927 है। अर्थात एक हजार पुरुषों के बीच 927 महिलाएं। लेकिन मतदाता सूची में जेंडर रेसियो 887 है। जो जनसंख्यामान से 40 कम है। चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद और रामपुर बाघेलान में जेंडर गैप अधिक होने की जानकारी सामने आई है। 927 से कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों की संख्या अगर देखें तो चित्रकूट में 230, रैगांव में 217, सतना 213, नागौद 212, मैहर 201, अमरपाटन 198 और रामपुर बाघेलान में 247 है। 1518 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां लिंगानुपात तय मान से कम है। इस पर कहा गया कि ऐसे मतदान केंद्रों में बीएलओ से परीक्षण करवा कर पात्र महिला मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाए जाएं।
पिता को बता दिया पति
जिले की मतदाता सूची में मतदाताओं के रिश्ते को लेकर भी गड़बड़ी बताई गई है। यह मूल रूप से बीएलओ द्वारा की गई लापरवाही मानी जा रही है। स्थिति यह है कि कई स्थानों पर पति के स्थान पर रिश्ते में पिता लिख दिया गया है। इसे तत्काल सुधार कराने कहा गया है।
अब 31 तक लिए जाएंगे दावे-आपत्ति
उधर, फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में दावे-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि में संशोधन किया गया है। पहले यह तिथि 31 जुलाई से 21 अगस्त तक थी। अब तिथि 31 अगस्त कर दी गई है।
फोटो भी गलत
निर्वाचन आयोग ने पाया कि जिले की मतदाता सूची में 440 ऐसे मतदाता हैं जिनकी डबल इंट्री है। उनकी फोटो गलत है। चित्रकूट में संख्या 54, रैगांव में 16, सतना में 126, नागौद में 30, मैहर में 20, अमरपाटन में 150 और रामपुर बाघेलान में 44 है।
गृह संख्या शून्य
सूची में 244 गृहों में गृह संख्या शून्य एव ब्लैंक बताया गया है। चित्रकूट में यह संख्या 15, रैगांव में 15, सतना में 6, नागौद में 29, मैहर में 19, अमरपाटन में 102 तथा रामपुर बाघेलान में 58 हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए आपत्तिजनक माना है।
Published on:
13 Aug 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
