
Wah re MP Police: matters of officers resolved, Not hearing the public
सतना/ जिला और पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारियों का नाम इस्तेमाल कर लोगों को ठगने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली सतना पुलिस ठगी के बाकी मामलों में शून्य है। पुलिस रिकॉर्ड में ठगी के और भी कई मामले दर्ज हैं जिनके आरोपियों का पकड़ा जाना अभी बाकी है।
एक तरफ सतना पुलिस ने कलेक्टर और एडिशनल एसपी के नाम से ठगी करने वालों को पकडऩे के लिए जमकर तेजी दिखाई और मामले की छानबीन करते हुए सतना पुलिस मध्य प्रदेश से निकलकर झारखंड बिहार और राजस्थान तक पहुंच गई। ऐसे में सवाल लाजिमी है कि ठगी के बाकी मामले फाइलों में धूल क्यों खा रहे हैं?
केस-1: खाते से 2 दिन में 2 लाख उड़ाए
जिले के ताला थाना क्षेत्र के ग्राम ताला में रहने वाले अशोक कुमार दहायत (32) का अमरपाटन स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है। विगत 24 नवंबर को उनके खाते में तीन लाख आठ हजार 654 रुपए थे। उसी दिन उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया जिसमें किसी फार्म को देखने के लिए लिंक थी। अशोक ने लिंक को टच कर दिया जिसके बाद 25 तारीख को दोपहर 2.33 पर उनके बैंक खाते से 20 हजार रुपए कट गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक खाते से बीस- बीस हजार की रकम तीन बार और निकल गई। एक बार 19 हजार 999 रूपए कट गए। कुल 99 हजार 999 रूपए एक दिन में बैंक खाते से कट गए। अशोक ने 25 नवंबर को बैंक में संपर्क किया। जिस वक्त वह बैंक में इस घटना की जानकारी दे रहे थे उसी दौरान उनके खाते से 5 बार में 20 -20 हजार रुपए फिर कट गए। इस प्रकार 2 दिन में अशोक कुमार दहायत के खाते से 1 लाख 99 हजार 999 रुपए पार हो गए। इस तरह अशोक के खाते में पड़ी इसी 3 लाख रुपए की रकम में 2 लाख की रकम हैकर ने पार कर दी है। हैकर ने अशोक का खाता खाली करने के लिए पेटीएम अकाउंट का इस्तेमाल किया है।
केस-2: भाजपा नेता की फेसबुक आईडी हैक
26 नवंबर को कोलगवां थाना अंतर्गत कोलगवा मोहल्ले में रहने वाले भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी (43) के नाम से ठग ने वसूली की योजना बनाई थी। अज्ञात ठग ने लोकेश त्रिपाठी की फेसबुक के जरिए उनके परिचितों को संदेश भेजा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मैं आईसीयू में भर्ती हूं मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। जिन्हें यह मैसेज मिला उन्होंने बगैर सोचे समझे पैसे ट्रांसफर करने की बजाय सीधे लोकेश त्रिपाठी के मोबाइल पर कॉल कर दिया और सारी हकीकत सामने आ गई। लोकेश त्रिपाठी ने इस घटनाक्रम की सूचना साइबर सेल को दी। शाम करीब 6 बजे से यह ठग सक्रिय हुआ। उसने पहले तो करीब आधा सैकड़ा लोगों को हाय का मैसेज भेजा। इस पर जिसने रिप्लाई दी उससे उसने चैटिंग शुरू कर दी। बाद में उसने लोगों को एक्सीडेंट का मैसेज भेजकर 20- 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा।
केस-3: रिटायर्ड फौजी के नाम का बना खाता
जिले के ताला थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में रहने वाले राम कुमार सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं। इनकी पेंशन रीवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में आती है। राम कुमार बताते हैं कि वह एकमुश्त कभी पूरी पेंशन अपने खाते से नहीं निकालते इसलिए उनका ध्यान इस ओर नहीं गया कि कोई उनका खाता खाली कर रहा है। रामकुमार सिंह का कहना है कि वह अपनी जरूरत के मुताबिक अक्सर छोटी रकम एटीएम कार्ड से निकाला करते थे। अचानक उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे कट रहे हैं। उनके पैसों से बाजार में खरीददारी की जा रही है। जब पड़ताल की गई तो पता चला कि किसी ने उनके नाम से पेटीएम अकाउंट बना रखा है और वही उनका खाता खाली कर रहा है। राम कुमार सिंह ने कोलगवां थाने में इसकी शिकायत की है फिलहाल आरोपी अज्ञात है।
केस-4: इधर, 30 हजार की ठगी
विगत 5 नवंबर को आकाश गंगा नगर पतेरी निवासी एक महिला की फेसबुक आईडी को हैक कर ठग ने उनके मित्र से 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। महिला विद्या त्रिपाठी के मुताबिक, उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया और उनके मित्रों को संदेश भेजा गया। संदेश के माध्यम से अर्जेंट में पैसे की मांग की गई। जिन मित्रों ने फोन कर संपर्क कर लिया वह ठगी से बच गए लेकिन एक मित्र विनोद बिहारी त्रिपाठी ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने 15000 रुपए की 2 किस्तें उसके बताए हुए अकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दी। विद्या त्रिपाठी के मुताबिक 30000 की जो रकम ट्रांसफर हुई है उसके लिए ठग ने पेटीएम अकाउंट का इस्तेमाल किया है।
केस-5: तीर्थ यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी
तीर्थ यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला मुस्लिम समुदाय के लोगों से जुड़ा है। मामले की शिकायत कोलगवां थाने में की गई है। इस आरोपी ने एक साथ 16 लोगों को ठगा है। मामला उमरा की यात्रा से जुड़ा हुआ है। रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पांच निवासी वसीम खान (33) ने छोटी दरगाह के पास रीवा में जिलान ट्रैवल्स के नाम से एजेंसी खोली थी। वसीम ने उमरा कराने के नाम पर सतना जिले के माधवगढ़ निवासी कुछ लोगों से संपर्क किया और उन्हें आसानी से यात्रा कराने का झांसा दिया। वसीम खान ने माधवगढ़ के रहने वाले मोहम्मद अली, मोहम्मद नसीम, जोहरा बेगम, जमीला बेगम, खलीकुन निशा, गुलबहार खान, शहनाज बी, लाल मोहम्मद, खातून बाई, मोहम्मद मकसूद, मोहम्मद तौसीद, मोगना बेगम, मुनीर शाह, गुलशन बाई, जहादुन निशा, एवं शौकत अली से कुल मिलाकर 13 लाख 44 हजार रुपए वसूल किए। यह रकम उसने वीजा बनवाने के नाम पर ली। वसीम ने 25 सितंबर को सभी को दिल्ली पहुंचने को कहा था। जब सभी वहां पहुंच गए तो वसीम ने कहा कि वीजा मिलने में मुश्किल हो रही है। 2 दिन वह टालमटोल करता रहा। 27 सितंबर को उसने फिर सबसे 9-9 हजार रुपए यह कह कर लिए कि वीजा चाहिए तो इतना पैसा और देना होगा। 16 लोगों ने 1 लाख 44 हजार रुपए उसे और दे दिए।
केस-6: कियॉस्क संचालकों को बनाया निशाना
सतना बस स्टैंड में महामाया नाम से कियॉस्क सेंटर चलाने वाले रामकरण कुशवाहा एवं अमरपाटन में कियॉस्क सेंटर चलाने वाले रामदीन पटेल को एक ही तरह से ठगा गया। दोनों ही जगह पर कियॉस्क के जरिए बैंकिंग का काम होता है। ठग खाकी वर्दी में इनके पास पहुंचा। इसने 20- 20 हजार रुपए दोनों जगहों से किसी खाते में ट्रांसफर कराए और रकम ट्रांसफर हो जाने के बाद गायब हो गया। पुलिस आरोपी ठग तक अभी नहीं पहुंच पाई है जबकि जिस खाते में रकम ट्रांसफर की गई उसके माध्यम से भी ठग तक पहुंचा जा सकता है।
केस-7: खाता खाली कर शिक्षक के उड़ाए होश
बीते दिनों एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने एक शिक्षक के खाते से 42600 रुपए पार कर दिए। सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के सोहौला निवासी शिक्षक राम प्रसाद वर्मा का खाता एसबीआई में है। एक दिसंबर को नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने वह एटीएम बूथ में गए थे। एक अजनबी ने मदद के बहाने उनका कार्ड लिया और बदल कर दूसरा कार्ड थमा दिया। दोपहर 12 बजे के बाद शिक्षक वर्मा के खाते से पैसा कटना शुरू हो गया। अभी यह ठग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
Published on:
28 Dec 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
