19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

बिन मौसम बारिश से बदला मौसम का मिजाज,एमपी में बढ़ी ठंड

मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक

Google source verification

सतना। मानसून की विदाई के दस दिन बाद प्रदेश में पश्विमी विक्षोभ शक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव के चलते अरब सागर से आ रही नम हवाओं मौमस का मिजाज बदल दिया है। सोमवार दोपहर बिन मौसम आसमान में छाए बादल अचानक बरस पड़े। शाम को शहर सहित जिलेभर में गरज चमक के साथ लगभग 10 मिनट रिमझिम बारिश हुई। इस बारिश से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।

हवा में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में तीन मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं अमरपाटन में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि भी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार सतना सहित रीवा संभाग में मंगलवार को भी विक्षोभ का असर रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेगे, इस दौरान दोपहर बाद जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमके के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 9 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चल सकती है।
खेती के लिए अपर्याप्त
बिन मौसम सोमवार को जिलेभर में हुई रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लेकिन इस बारिश को फसलों के लिए अपर्याप्त बताया जा रहा है। किसान बद्री सिंह ने बताया कि यदि तेज बारिश होती तो इससे धान की फसल को लाभ होने के साथ खेतों की सिचाई भी हो जाती। जिससे किसानों को बोवनी से पहले खेतों में पलेवा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन बादल रिमझिम बरस कर लौट गए।