23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम का मिजाज: दिन में चली लू, शाम को आंधी पानी के साथ ओले की बारिश

मौसम का मिजाज: दिन में चली लू, शाम को आंधी पानी के साथ ओले की बारिश

3 min read
Google source verification
weather forecast today madhya pradesh

weather forecast today madhya pradesh

सतना। झुलसाती गर्मी के बीच रविवार की शाम एक बार फिर विंध्य के मौसम का मिजाज बदला और रीवा-सतना सहित सीधी-सिंगरौली में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ ग्रामीण अंचल में कुछ स्थानों पर ओले भी बरसे। दोपहर तक मौसम शुष्क रहा और आसमान से आग बरसती रही। लेकिन, दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और काले बादल घिर आए।

सतना जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी तेज हवाएं चलीं। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रहा। जिले के मझगवां एवं कोटर क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे गर्मी की सब्जी फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है।

बारिश से लुढ़का पारा
दो दिन से रात-दिन झुलसा रही गर्मी से बेहाल लोगों को आधे घंटे की रिमझिम बारिश राहत दिला गई। दो दिन से 29 डिग्री पर अटका तापमान का पारा तीसरे दिन नीचे आ गया। शाम को हुई बारिश और चली सर्द हवा से मौसम में ठंडक घुल गई। इससे उमसभरी गर्मी व लू से परेशान लोगों को राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हजारों क्विंटल गेहूं सडऩे की कगार पर
खेत व मैदान में लगे गेहूं के ढेर में पानी भर गया। एेसे में यदि जल्द ही समितियों द्वारा भीगे गेहूं को सुरक्षित नहीं किया गया तो हजारों क्विंटल सरकारी गेहूं गोदाम पहुंचने से पहले ही खराब हो जाएगा। बारिश से सर्वाधिक नुकसान अबेर स्थित खरीदी केंद्र में हुआ है। इस केंद्र में तीस हजार क्विंटल से अधिक गेहूं खुले आसमान के नीचे डंप है जो रविवार की शाम हुई तेज बारिश में भीग गया। केंद्र में दस दिन से पड़े किसानों की उपज की खरीदी न होने से 500 से अधिक किसान फंसे हुए हैं।

आज भी आंधी पानी के आसार
मौसम विभाग का कहना है, उत्तर भारत में आए चक्रवात का असर विंध्य के मौसम में भी देखा जा रहा है। जम्मू से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोडि़का बनी है। उसके प्रभाव से सोमवार को भी मौसम खराब रहेगा। सतना सहित पूरे रीवा संभाग में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

15 हजार एमटी गेहूं भीगा
बिन मौसम बारिश खरीदी केंद्रों के लिए आफत बन गई है। रविवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से जिले के आधा सैकड़ा खरीदी केंद्रों की खरीदी व्यवस्था ठप हो गई। खुले आसमान के नीचे खेत एवं बगीचों में समितियों द्वारा बनाए गए केंद्रों में बारिश से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।इससे केंद्रों में पानी भर गया। जिलेभर में 15 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं भीगने का अनुमान है। गौरतलब है कि खरीदी केंद्रों से गेहूं का उठाव न होने से 20 से अधिक केंद्रों में हजारों क्विंटल गेहूं डंप है, जो तेज बारिश में भीग गया। बारिश के बाद सभी खरीदी केंद्रों में अनाज तौलाई का कार्य रोक दिया गया है। एेसे मे किसानों को खरीदी शुरू करने दो तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

बस्ती में गिरी आकाशीय बिजली, आठ झुलसे
सभापुर थाना क्षेत्र की कारीगोही बस्ती में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से महिला, बच्चों समेत आठ व्यक्ति जख्मी हो गए। खबर पाते ही डायल 100 टीम मौके पर पहुंची। वहां से पीडि़तों को बिरसिंहपुर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, कारीगोही गांव की बस्ती में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अपने घर में मौजूद रहे ग्रामीण घायल हुए हैं। घायलों में प्रीती साकेत पुत्री देवराज साकेत (18), सुखुआ पुत्र देवराज साकेत, देवराज साकेत पुत्र जुगुल प्रसाद (38), रानी साकेत पत्नी मनमोहन साकेत (35), जमुनिया पत्नी जुगुल किशोर साकेत (60), सरस्वती पत्नी राजेश साकेत (22), साक्षी साकेत पुत्री सुरेश (4), माला पत्नी सुरेश साकेत (22) निवासी कारीगोही शामिल हैं। घायलों को सभापुर थाना के आरक्षक भागीरथ मीणा व विकास सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक मौजूद न होने की स्थिति में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।