
Merit List 12th board Satna and Madhya Pradesh
सतना। एमपी बोर्ड का रिजल्ट 14 मई को घोषित होने जा रहा है। माशिमं ने तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है। इसी के तहत मेधावी सूची में शामिल छात्रों को भोपाल बुलाया जा रहा है। हर जिला मुख्यालय पर एक सूची भेजी गई है। निर्देश दिया गया कि संबंधित विद्यार्थियों को स्कूल के शिक्षक के साथ 13 मई को शाम तक भोपाल भेजा जाए, ताकि रिजल्ट घोषित होने के साथ ही संबंधित विद्यार्थी को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित कराया जा सके। सतना जिला मुख्यालय को जारी सूची पर नजर डालें तो इसमें 10 छात्रों के नाम हैं। एक विद्यार्थी 12वीं बोर्ड का है, शेष 9 विद्यार्थी दसवीं के हैं। वहीं मेधावी सूची में शामिल होकर विपिन मिश्रा ने रीवा जिले की लाज बचाई है।
विपिन ने बचाई रीवा की लाज
मेधावी सूची में शामिल होकर विपिन मिश्रा ने रीवा जिले की लाज बचाई है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां के वाणिज्य वर्ग के छात्र विपिन कक्षा 12 वीं की मेधा सूची में शामिल होने वाले इकलौते छात्र हैं। विज्ञान व कला वर्ग से कोई छात्र मेधा सूची में स्थान नहीं बना पाया है। कक्षा १० वीं की स्थिति भी निराशाजनक है। दसवीं की मेधा सूची में जिले का एक भी छात्र शामिल नहीं हो सका है।
ये नाम
- शिवम सोनी पिता राजेंद्र सोनी, सरस्वती स्कूल कृष्णनगर
- सक्षम सोनी पिता राजेश सोनी, सरस्वती हनुमान नगर
- राजीव कुशवाहा पिता रामेश्वर, शा. उमा वि. कठहा
- राघव सोनी पिता मनोज सोनी, सरस्वती स्कूल कृष्णनगर
- शिवांक तिवारी सरस्वती आवासीय विद्यापीठ, सतना
- शशांक शुक्ला पिता रामभूषण शुक्ला सरस्वती कोटर
- आशुतोष त्रिपाठी विद्याधाम जानकीकुंड, चित्रकूट
- साक्षी मिश्रा महेंद्र सिंह स्मृति विद्यालय, देवमऊ दलदल
- शोभित कुमार सोनी सरस्वती स्कूल कृष्णनगर
- अमन कुमार पटेल पिता उमाशंकर पटेल, विजय कॉन्वेंट स्कूल, सतना
Published on:
13 May 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
