20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा केवल एक लक्ष्य-सतना का हो चौमुखी विकास: गणेश सिंह

फर्स्ट इंटरव्यू जीत के बाद पत्रिका के साथ, जनार्दन के 'मन' के आगे नहीं चला भीतरघात, भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने जीेत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

2 min read
Google source verification
winner ganesh singh first interview election result

winner ganesh singh first interview election result

प्रश्न:- लगातार चौथी बार जीत दर्ज की, इसका श्रेय किसको देना चाहेंगे?
जवाब: निश्चित रूप से सतना सीट पर मेरी चौथी जीत है। जनता जनार्दन ने पूरा भरोसा जताते हुए फिर सेवा का मौका दिया है। लेकिन, इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। यह उनके कामों व योजनाओं की जीत है। भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं को भी जीत का श्रेय जाता है, जिन्होंने पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दिया था। आम व्यक्ति व गरीब सीधे तौर से भाजपा से जुड़ा महसूस कर रहा है। लिहाजा, यह जीत उन्हें समर्पित है।

प्रश्न:- सतना संसदीय क्षेत्र को लेकर आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब: सतना को लेकर मेरा एक ही मकसद रहा है कि पूरे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो। इसी के मद्देनजर काम करता रहा हूं। मेरे कार्यकाल के दौरान लगातार विकास कार्य स्वीकृत होते रहे हैं। यह जनता भी समझ चुकी है कि सतना का विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। सड़क, बिजली व पानी सहित सभी क्षेत्र में लगातार भाजपा ने काम किया। वर्तमान राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए बाधक है। गरीब व आम व्यक्ति से झूठ बोलने में लगी है।

प्रश्न:- भाजपा की सरकार बन रही है, क्या मंत्रिमंडल में सतना को जगह मिलेगी?
जवाब: भाजपा की सरकार बनने पर सतना को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात लगातार चर्चा में है। जनता और स्थानीय संगठन की तरफ से देखें तो उनके नजर से बात उचित हो सकती है। लेकिन, ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको शामिल करते हैं और किसको नहीं शामिल करते। स्थिति-परिस्थिति सहित सभी तथ्यों के आकलन करने के बाद निर्णय लिया जाता है। इसलिए उनके विशेषाधिकार को लेकर टिप्पणी नहीं करूंगा।

प्रश्न:- भाजपा में भीतरघात की बात होती रही, अब आपकी भूमिका क्या होगी?
जवाब: देखिए, जब जनता जनार्दन मन बना ले तो फिर कोई कुछ भी कर ले, कोई फर्क नहीं पड़ता। जनता ने ठान लिया था कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी। फिर घात-भीतरघात का सवाल ही नहीं उठता। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इसका कोई असर पूरे चुनाव के दौरान देखने को नहीं मिला है। लिहाजा, इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है। चुनाव के दौरान ऐसी बातें आम हैं, जिसे नजर अंदाज करना ही उचित है। पूरी भाजपा एक है।

Ganesh Singh
First Interview
election result" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/24/sk_5_4614954-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika