23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद मकान से आ रही थी तेज दुर्गंध, पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो मामला निकला कुछ और

टिकुरिया टोला में वारदात: बंद मकान से बरामद हुआ 3-4 दिन पुराना महिला का शव, तेज दुर्गंध आने से हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
woman found murdered at locked home in satna

woman found murdered at locked home in satna

सतना। शहर के कोलगवां थाना इलाके के टिकुरिया टोला में शुक्रवार को एक मकान से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बंद घर में शव पड़ा होने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैली। कुछ ही देर में लोगों का मजमा लग गया। महिला का शव जिस मकान से बरामद हुआ है उसमें बीते तीन-चार दिनों से ताला जड़ा हुआ था।

आशंका जताई जा रही कि महिला के पति ने तीन-चार दिन पहले उसकी हत्या की और पकड़े जाने के डर से मकान में ताला बंद कर फरार हो गया। शव सडऩे के चलते गुरुवार की रात से तेज दुर्गंध आने से आसपास के लोगों ने मकान मालिक को बताया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।

घर से बच्चा भी गायब
कोलगवां पुलिस सुबह टिकुरिया टोला पहुंची और घर का ताला तोड़ कर शव बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिस मकान से शव बरामद हुआ है उसमें महिला अपने पति व एक दस वर्षीय बच्चे के साथ रहती थी। घर से बच्चा भी गायब है। उसके बारे में पुलिस यह अंदाजा लगा रही कि वह अपने पिता के साथ होगा।

पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था
जानकारी लगते ही एसपी राजेश ङ्क्षहगणकर भी मौके पर पहुंच पड़ोसियों से मृत महिला व उसके पति के बारे में पूछताछ की। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। कुछ दिनों से शिवकुमार सिंह के मकान में रहने वाले किराएदारों ने मृतका के पति राजू को मकान में आते-जाते नहीं देखा। पड़ोसियों के अनुसार पति व हत्या मुख्य संदिग्ध राजू नामदेव टेंट का काम करता था।

नामदेव दंपती मूल रूप से रीवा जिले की
टिकुरिया टोला स्थित शिवकुमार सिंह के मकान से रानी नामदेव (35) का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके पति राजू नामदेव की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। बताया गया कि नामदेव दंपती मूल रूप से रीवा का है। वह काफी समय से यहां किराए के मकान में रह रहा था।

बुधवार-गुरुवार की रात घर आया था पति!
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का शव तीन से पांच दिन पुराना हो सकता है। संभवत: शनिवार या रविवार को उसकी मौत हुई होगी। पूछताछ में मृत रानी नामदेव के कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि राजू नामदेव बुधवार व गुरुवार को लगातार दो दिन रात में अपने घर के पास दिखा था। आशंका जताई जा रही कि वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था। अब पुलिस मृतका व उसके पति के परिजन का पता लगा रही है। मकान मालिक से मृतका व पति के मोबाइल नम्बर सहित अन्य जानकारी ली गई है।

एसपी ने पड़ोसियों से की पूछताछ
एसपी हिंगणकर की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल शव को लेने महिला का कोई परिजन सामने नहीं आया है। इसके चलते मर्चुरी में रखा गया है। एसपी ने मृतका के मकान मालिक व पड़ोसियों से पूछताठ की।

मामले में अभी मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई की जा रही है। पीएम रिपोर्ट व मृतका के पति के मिलने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।
हेमंत विष्णु बर्वे, नगर निरीक्षक कोलगवां