
Year ender-2019: kidnapping and murders Of Twin Brothers in Chitrakoot
सतना/ जिले में 2019 साल की शुरुआत ही फिरौती के लिए अपहरण से हुई। 12 से लेकर 14 फरवरी तक का कोई भी दिन भुलाए नहीं भूलता। इसका बड़ा कारण भी है। बदमाशों ने 12 फरवरी को चित्रकूट में स्कूल बस से जुड़वां भाई प्रियांश व श्रेयांश का अपहरण कर लिया था। दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए किए गए अपहरण के बाद 24 को दोनों भाइयों की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था। दिल दहला देने वाली इस बड़ी वारदात के बाद सतना सहित प्रदेशभर में लोगों का आक्रोश भड़का और जमकर प्रदर्शन किया गया था।
12 मार्च को नागौद के रहिकवारा गांव से छह साल के बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी पड़ोसी ही निकला था। इसके बाद 16 अगस्त को अमरपाटन के चोरहटा से 13 साल के मासूम की भी अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बच्चों के अपहरण और हत्या की वारदातों से पुलिस की जमकर किरकिरी होती रही। इन घटनाओं के अलावा भी कई वारदातें ऐसी हुईं जो आगामी वर्षों में भी याद रहेंगी।
1- रेप के बाद मासूम की हत्या
12 मई की शाम घर में मौजूद दो नाबालिग बहनों में से एक बच्ची दुष्कर्म का शिकार हो गई। हैवानियत की हद करने वाले ने गला घोंटकर उसकी हत्या भी कर दी। 13 मई को जब अमदरा थाना पुलिस को खबर लगी तो सनाका खिंच गया।
2- पुलिस से लूटी थी राइफल
17 जुलाई की रात पुलिस के गश्ती दल पर हमला कर आदर्श नगर में राइफल और वायरलेस सेट लूट लिया गया था। थाना कोलगवां से बाज मोबाइल के आरक्षक 329 मनोज सिंह बघेल एवं आरक्षक 654 संदीप नामदेव पर बदमाशों ने तब हमला कर दिया था जब दो सिपाही ट्रक चालक से लूट कर रहे बदमाशों को पकडऩे पहुंचे। इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा, फिर अन्य आरोपी गिरफ्त में आए। लूटी हुई इंसास राइफल बरामद कर ली गई लेकिन वायरलेस सेट आज तक नहीं मिला।
3- मां-बेटी का गला घोंट जलाया शव
14 दिसंबर को बरौंधा पुलिस ने खोही के जंगल से एक महिला और एक बच्ची का जला शव बरामद किया। फॉरेंसिक जांच के बाद यह बात सामने आई कि दोनों का गला घोंटकर हत्या करने के बाद इनके शव पेट्रोल डालकर जलाए गए हैं।
4- इन हत्याओं ने पुलिस पर उठाए सवाल
6 जून की रात बम्हौर स्थित बाबा ढाबा में ढाबा संचालक अंगद प्रसाद जोशी की दोनों पत्नी माया व चम्पा को आरोपियों ने गोली मार दी थी। यह दोहरी हत्या गांजा नहीं मिलने के विवाद में होना बताई गई थी। इससे पहले १ मई की रात नागौद में सराफा कारोबारी सुधीर कुमार अग्रवाल को लूटने के बाद बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी। 15 अगस्त की सुबह मैहर के इटहरा गांव में फूलबाई पटेल व उसके पति राम उजागर पटेल की हत्या पड़ोसी ने कर दी थी।
5- अपहरण से पुलिस को किया चैलेंज
सालभर अपहरण की वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को चैलेंज किया। आठ सितंबर को धारकुण्डी थाना में हरसेड़ निवासी अवधेश नाराणय द्विवेदी का फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। डकैत बबुली कोल गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। 30 अगस्त की रात उप्र के औरैया इलाके में रहने वाले बाइक सवार ऋषभ पाण्डेय के साथ बगदरा घाटी में डकैतों ने लूटपाट कर बांधकर छोड़ दिया था।
6- एटीएम तोड़कर घसीट ले गए थे चोर
रातभर गस्त का दावा करने वाली पुलिस के लिए 27 सितंबर की रात कलंकभरी रही। अमरपाटन कस्बे से बदमाश एक एटीएम को तोड़कर कार से घसीटते हुए लेकर चले गए थे। एटीएम में करीब 29 लाख रुपए थे। इस घटनाक्रम का खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई कि 9 नवंबर की रात अमरपाटन में ही ट्रक की आड़ में एटीएम काटने की कोशिश की गई।
7- सालभर की सफलता...तराई से डकैतों का अंत
साल की सबसे बड़ी सफलता तराई से डकैतों का अंत है। पुलिस ने 16 सितंबर की रात लेदरी के जंगल में साढ़े छह लाख के इनामी बबुली कोल और 1.80 के इनामी लवलेश कोल को मार गिराया था। मुठभेड़ में डकैतों ने 14 राउंड गोली चलाई तो पुलिस ने 40 राउंड गोली चलाकर जवाब दिया था। इसके अलावा कफ सिरप के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। राजस्थान से एएसपी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्त में लिए गए। नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फर्जी ब्रिगेडियर भी पुलिस ने पकड़ा। हाल ही में भू-माफिया पर शिकंजा कसते हुए अपराध कायम कर पांच असरदार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
26 Dec 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
