22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

पलायन को मजबूर युवा, नेता बढ़ाएं रोजगार के अवसर

देश को आगे ले जाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा करता है। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओ का क्या मिजाज है, स्थानीय मुद्दे क्या हैं, जिसे जानने के लिए पत्रिका टीम द्वारा शनिवार को जिग्नाहट स्थित आदित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मे कॉलेज के छात्रों के साथ चुनावी चौपाल लगाकर चर्चा कर यह जानने का प्रयास किया गया। चर्चा के दौरान युवाओ ने बेबाकी से अपनी राय रखी।

Google source verification

युवाओ का कहना है…

वोटिंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। भारतीय होने के नाते ये हमारा कर्तव्य है कि हम लोकतंत्र के त्योहार में भागीदारी दर्ज कराएं। मुझे लगता है कि आने वाली सरकार को जो सरकारी परीक्षाओं के लिए वैकेंसी आती है उनके फॉर्म के रेट दिनो दिन बढ़ते ही जा रहे हैं तो युवाओं की मेहनत और जरूरत को देखते हुए फीस पर कम से कम ध्यान देना चाहिए । – सना चिश्ती , छात्रा

युवा नशे की ओर बढ़ रहा है। तनाव से हताशा होने लगती है। ऐसे में खराब मेंटल हेल्थ के कारण सुसाइड के मामले सामने आते हैं। इसलिए शराब दुकानों के साथ खुले सारे अहाते बंद करना बेहद जरूरी कदम है। इससे नशे पर कंट्रोल होगा। ये युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए जरूरी था। – आंचल दहायत , छात्रा

सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए रिजर्वेशन से सरकार ने एक बार फिर रिजर्वेशन पॉलिसी को बढ़ावा दिया, ये गलत है। कई जगह इसका मिसयूज होता है। रिजर्वेशन आर्थिक आधार पर हो। साथ ही पॉलिसी में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कुछ नया नहीं है। जबकि ये समय की मांग है। – अंश मिश्रा ,छात्र

जिले में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। शिक्षा की बात करें तो 12वीं के बाद विद्यार्थियों को बड़े शहरों के तरफ पलायन करना पड़ रहा है। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगा जिसके पास शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर विशेष योजना हो। उसके पास हर एक वर्ग के लिए विजन हो। चुनाव पांच साल में एक बार आता है इसलिए मैं सोच समझकर मतदान करूंगा।- सुनील कुशवाहा ,छात्र

हम किताबी ज्ञान पर ध्यान देते हैं। अन्य क्षेत्रों में करियर बढ़ रहा है। युवा पॉलिसी में खेलकूद पर विशेष जोर दिया गया है। हालांकि ये सब जमीन पर उतरे तब इस पॉलिसी का कोई महत्व होगा। शहरों के साथ गांवों तक भी ये पहुंचना जरूरी है। अन्यथा ये सिर्फ चुनावी साल की घोषणा की तरह हो जाएगी। – अनमोल खरे ,छात्र

चुनावों में राजनीति नहीं, जनता के मुद्दे होने चाहिए। पार्टी कोई भी हो, अपने घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ यूथ, किसान, गरीब की जरूरतों को समाहित करें।अभी काफी कोर्स ऐसे हैं जिनकी सुविधा हमारे यहां नही है उसे बढावा देने की अवश्यकता है। – सुजल दुबे ,छात्र

मैं मतदान तो करूंगी ही इसके साथ ही लोगों को भी वोट का महत्व बताकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करूंगी। शिक्षा प्रणाली सस्ती होनी चाहिए। हॉस्टल और ई-लाइब्रेेरी जैसी सुविधाएं सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए, जिससे घर के बाहर लोगों को पढ़ाई के लिए बेेहतर सुविधा मिले। – पूजा वर्मा ,छात्रा

पत्रिका का जागरुकता अभियान काफी अच्छा है। हमारे जिले में ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर प्रत्याशियों को ध्यान देना चाहिए। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट दूंगी जो हमारे सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहे। चुनाव जितने के बाद भी वह अपने मतदाताओं को पास जाए और समस्या समाधान करे। – वंदना नामदेव ,छात्रा

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार प्रमुख मुद्दें हैं। इसके अलावा किसानों की समस्या भी है। मैं उसी प्रत्याशी को अपना वोट दूंगी जो इस सब पर ध्यान दे। मैं मतदान अवश्य करूंगी और लोगों को भी जागरूक करूंगी।
जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है। – मानसी पाण्डेय ,छात्रा

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका समाधान करना बहुत जरूरी है। बारिश के समय कच्ची सडक़ परेशान करती है। इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने वाले प्रत्याशी को ही मेरा वोट जाएगा। मैं ऐसे प्रत्याशी को वोट करूंगी जो सभी वर्ग का ध्यान रखे।- राधा तिवारी ,छात्रा

किसी भी देश के विकास के लिए स्वस्थ्य लोकतंत्र का होना आवश्यक है। क्षेत्र से जुड़े मुद्दे की बात करें तो यहां व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। हमारे जिले में मक्का सहित अन्य फसल काफी अच्छी होती है। इन सब पर ध्यान देने वाले को ही मेरा वोट जाएगा।- निखिल चौहान ,छात्र

हम सभी युवाओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मुझे मतदान करने का मौका मिल रहा है। युवा वर्ग को मतदान कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जहां तक क्षेत्र के मुद्दे की बात है कि युवाओं के लिए रोजगार एवं किसानों के लिए बेहतर योजनाएं होनी चाहिए। इसी को देखते हुए मैं मतदान करूंगी।- किरण मिश्रा ,छात्रा

कई गांव में आज भी कच्ची सडक़ है। ट्रेनों की संख्या प्रर्याप्त न होने से समस्स्या का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण की वजह से काफी परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था भी एक समस्या है। जिनपर हमारे नेता को सुधार करने की आवश्यकता है मैं अपने जिले के लिए ऐसा ही प्रत्याशी चाहूँगा । – आनंद सेन ,छात्र