
Youth said, car riders fired at him
सतना. अपने साथियों के साथ गुरुवार की दोपहर सिटी कोतवाली पहुंचे एक युवक ने पुलिस को बताया कि कार सवारों ने पर गोली चलाई है। जब मामला गंभीर समझ आया तो पुलिस ने घटना स्थल पूछा। युवक ने जब रेलवे कॉलोनी का पता बताया तो उसे जीआरपी भेज दिया गया। जहां युवक की शिकायत सुनने के बाद मामले की जांच शुरू की गई।
इस मामले में धवारी गली नंबर 5 स्थित मल्लाहन टोला निवासी नीरज प्रजापति पुत्र मुन्नालाल (18) ने बताया, वह शहर की निजी यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष का छात्र है। दोपहर करीब 4 बजे मोटर साइकिल से अपने मवेशी देखने रेलवे कॉलोनी की ओर गया था। जब सिलाई सेंटर के पास पहुंचा तो वहां पहले से खड़ी कार एमपी 19 सीए 7779 में सवार युवकों ने उस पर गोली चला दी। बकौल नीरज, दो गोली चलने के बाद वह शिव मंदिर से मस्जिद वाले रास्ते की ओर भागा तो कार सवार पीछा करते हुए पहुंचे। नीरज ने यहां भी दो गोली फायर करना बताया। नीरज का कहना है कि यहां वह छिप गया था तो आरोपी कुछ देर बाद भाग निकले। इसके बाद नीरज ने अपने साथी विवेक गहरवार निवासी रेलवे कॉलोनी, विजय यादव निवासी धवारी व अमन दाहिया को फोन पर जानकारी देते हुए बुलाया। दोस्तों के आने पर नीरज कोतवाली गया जहां से उसे जीआरपी भेजा गया है।
रिपोर्ट के बदले रिपोर्ट
नीरज ने खुद बताया कि पुराने विवाद को लेकर उस पर गोली चलाई गई। उसने हिमांशु तिवारी और सचिन उरमलिया निवासी डिलौरा पर आरोप लगाया है। नीरज का कहना है कि धवारी स्थित रैन बसेरा के पास तीन हफ्ते पहले इन्हीं युवकों से उसका विवाद हुआ था। तब हिमांशु व सचिन की ओर से सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें नीरज आरोपी समेत उसके साथी हैं।
गोली चलने की पुष्टि नहीं
जीआरपी पहुंचे नीरज से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के लिए कहा तो नीरज ने चोट नहीं लगने पर मेडिकल परीक्षण से मना कर दिया। इस मामले में जीआरपी उप थाना प्रभरी संतोष तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में पूछताछ की गई है। जहां से गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। यह बात सामने आई है कि युवक का पूर्व से विवाद चल रहा था। एेसे में शिकायत करने वाले युवक के बयान लेने के बाद जांच कराई जा रही है।
Published on:
29 Nov 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
