24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

PANNA में गोली मारकर युवक की हत्या, परिवार के सात सदस्य घायल, खेत में मवेशी घुसने पर विवाद

पन्ना के हरदुआ में वारदात : बंदूक टांगकर कर रहा था खेत की रखवाली, आरोपी गिरफ्तार, घायलों में दो बच्चे भी शामिल, एक की हालत गंभीर

Google source verification

पन्ना. जिले के हरदुआ गांव में शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में मवेशी घुसने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान बंदूक लेकर खेत की रखवाली कर रहे युवक ने भैंस चरा रहे व्यक्ति को गोली मार दी। परिजन घायल को अस्पताल ले जाने लगे तो युवक ने अपने घर की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं छर्रे लगने से 7 लोग घायल हैं। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, हरदुआ निवासी पूरन सिंह यादव (55) और आरोपी रानू वाजपेयी के खेत एक-दूसरे से लगे हुए हैं। शुक्रवार सुबह पूरन अपनी भैंस खेत में चरा रहा था, जबकि रानू वाजपेयी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर गेहूं की फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान पूरन की भैंसें रानू के खेत में चली गईं। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इस दौरान रानू ने पहले से लोडेड बंदूक से पूरन पर फायर कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय भी फायरिंग
गोली चलने की आवाज सुनकर पूरन के परिजन मौके पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में पूरन को जिला अस्पताल ले जाने लगे तो युवक ने घर की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने कई राउंड फायर किए जिससे अफरातफरी मच गई। पूरन ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं गोली के छर्रे लगने से सात लोग घायल हैं।

यह हैं घायल
सात घायलों में से अधिकतर के हाथ-पैर पर गोली के छर्रे लगे हैं। घायलों में रंजीत यादव (36), जितेंद्र यादव (23), प्रताप यादव (45), राघवेंद्र यादव (11), आनंद सिंह यादव (32), भरत सिंह यादव (21), जितेंद्र यादव (14) शामिल हैं। घायल भरत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

घटनास्थल से कारतूस, खोखे व बंदूक बरामद
पुलिस ने आरोपी रानू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घटना स्थलों से चले कारतूस के कई खोखे, जिंदा कारतूस और बंदूक बरामद की गई है। घाटना की जानकारी लगने के बाद मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर संजय कुमार, एसपी धर्मराज मीना जिला अस्पताल पहुंचे।

राजनीतिक दबाव में शस्त्र लाइसेंस
पीडि़त पक्ष का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी को शस्त्र लाइसेंस हाल में ही जारी किया गया है। लाइसेंस जारी करने के पहले उसका बैकग्राउंड चेक करते तो शायद लाइसेंस जारी ही नहीं हो पाता। मंत्री ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

धारा 307, 302 के तहत केस दर्ज

मामले में दोनों घटना स्थलों से कारतूस के खोले, जिंदा कारतूस और बंदूक जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 307, 302 आइपीसी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अरुण सोनी, टीआई कोतवाली पन्ना