19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 केवी लाइन का तार टूटा, हादसा टला

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
टूटे तार को जोड़ते निगम कर्मचारी।

शहर के फकीर मोहल्ले में टूटे तार को जोड़ते निगम कर्मचारी।

सवाईमाधोपुर. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटते विद्युत तार हादसे का सबब बनते जा रहे है। आए दिन टूट रहे बिजली के तार लोगों के लिए खतरा बने है। इसको लेकर विद्युत निगम गंभीर नहीं है। शहर के फकीर मोहल्ले में सगीर दूध वाले के पास से गुजर रही विद्युत निगम की 11 केवी लाइन बुधवार सुबह करीब 7 बजे टूट गई। लाइन टूटने के साथ ही चिंगारियां उठने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने निगम कार्मिकों को सूचना कर क्षेत्र की बिजली बंद कराई। गनीमत रही तार टूटकर गिरने के दौरान आसपास कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं तार बदलने में जुट गए। लोगों ने बताया कि 11 केवी लाइन पहले भी टूट चुकी है, लेकिन निगम की उदासीनता से सही रख-रखाव नहीं होने से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बदहाल है। क्षेत्र में रहने वाले बल्लू ने बताया कि मकान की छत से 11 केवी लाइन गुजर रही है। इससे हरपल हादसे का अंदेशा बना रहता है। निगम को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।


पेयजल की रही समस्या
फकीर मोहल्ले में तार टूटने के बाद सुबह पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही। सुबह सात बजे से ही बिजली बंद हो गई। चार घंटे बिजली बंद रहने से नलों में पानी नहीं आया। वहीं लोगों को रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हुए। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।


उठी चिंगारियां
कॉलोनी में सुबह भी सात बजे 11 केवी लाइन का तार टूटने के साथ ही आग की तरह चिंगारियां उठी। सूचना के बाद निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तारों को जोड़कर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया।


11 केवी लाइन का तार टूटा
मित्रपुरा. मित्रपुरा में एक किसान के खेत में 11 केवी का तार टूट कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह टूटे तारों की जानकारी मित्रपुरा ग्रिड पर देने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद मिला। जैसे-तैसे विद्युत निगम के कर्मचारियों को सूचना देने पर भी लाइन नहीं काटी गई। बाद में ग्रामीणों ने ही लाइन से करंट रोका, लेकिन निगम का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि लाइन बंद होने से किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए व टूटे तारों को ठीक करवाया जाए।


सुचारू की बिजली
सुबह सात बजे फकीर मोहल्ले में पक्षी के बैठने के कारण तार में फाल्ट आ गया। इससे तार टूटकर नीचे गिर गए। सूचना मिलते ही कार्मिकों को भेजकर व तारों को जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की।
एसके गुप्ता, सहायक अभियंता, शहर सवाईमाधोपुर