
133 पिलरों की एलिवेटेड रोड को 133 तथा गणेश मंदिर रोप-वे को मिले 20 करोड़ रुपए
133 पिलरों की एलिवेटेड रोड को 133 तथा गणेश मंदिर रोप-वे को मिले 20 करोड़ रुपए
पूरक बजट में मुख्यमंत्री ने सवाईमाधोपुर के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
मलारना चौड़ को उपतहसील तथा खिरनी को नगरपालिका का दर्जा
सवाईमाधोपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद सवाईमाधोपुर जिले के लिए कई नई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने जिले वासियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
इनमें सर्वाधिक घोषणा सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई हैं। मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर सवाईमाधोपुर में गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक रोप वे निर्माण को 20 करोड़ रुपए, लटिया नाले पर होकर शहर के लिए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के लिए 133 करोड़ रुपए, खिरनी को नगरपालिका तथा मलारना चौड़ को उपतहसील बनाने की घोषणाएं शामिल हैं।
मलारना चौड़ को उपतहसील बनाने के लिए वहां के ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद कई दिन तक धरना व अनशन किया था। जिला प्रमुख सुदामा मीणा के आश्वासन पर ये अनशन खत्म हुआ था।
शहर के आवागामन में मिलेगी सुविधा
पूरक बजट में सवाईमाधोपुर शहर में लटिला नाले पर भैरव दरवाजे से शहर के राजबाग तक एलिवेटेड रोड निर्माण कराने की घोषणा की गई है। इसके लिए बजट मेंं सरकार ने 133 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इस एलिवेटेडेड रोड का निर्माण भैरू दरवाजे से कागजी मोहल्ला , रैगर बस्ती, अंसारी मोहल्ला होते हुए राजबाग तक कराया जाएगा। 133 पिलरों पर इस रोड की निर्माण की डीपीआर पिछले दिनों में विधायक दानिश अबरार अहमद ने अपने स्तर पर पहल करके बनवाई थी और इस मामले में मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया था। सवाईमाधोपुर शहर के आवागमन को सुगम बनाने के लिए यह रोड काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह रोड लटिया नाले पर होकर बनाई जाएगी। इससे शहर आने-जाने के दौरान लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
श्रद्धालुओं को मिलेगी चढ़ाई व जाम से मुक्ति
पूरक बजट में दूसरी बड़ी घोषणा गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक रोप वे निर्माण को लेकर की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपए की राशि से की घोषणा की है। इस बजट घोषणा से अब एक बार फिर से गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक रोप वे निर्माण की उम्मीदों को पंख लगे हैं। यदि ये घोषणा धरातल पर उतरती है तो रणथम्भौर गणेशजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई चढऩे से राहत मिल जाएगी। वहीं रणथम्भौर भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को मार्ग में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले साल पेश किए बजट में भी मुख्यमंत्री ने गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक रोप वे निर्माण की घोषणा की थी लेकिन बजट नहीं आने और डीपीआर नहीं बनने के कारण मामला अटका हुआ था।
50 करोड़ से होगा एनिकट निर्माण
इसी प्रकार सवाईमाधोपुर विधानसभा के भूखा गांव में बनास नदी पर एनिकट निर्माण की घोषणा की गई है। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि इस एनिकट का निर्माण भारजा एनिकट की तर्ज पर किया जाएगा। इससे वर्षा का जल संग्रहीत हो सकेगा।
बनास नदी पर बनेगा कॉजवे
बनास नदी पर वोटेण्ड कॉजवे बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही भाड़ौती की नहर से गंभीरा, कुण्डली नदी से पढ़ाना को मखौली से भी जोडऩे की घोषणा की गई है। इसके लिए कुल 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही सवाईमाधोपुर से रघुवंटी से हाडोती वाया श्यामोली तक मोरल नदी पर कॉजवे निर्माण करने की घोषणा की गई है। इसके लिए 21.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
विधायक दानिश ने बताया ऐतिहासिक
सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार ने सवाईमाधोपुर के लिए बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि पहले कभी इतनी अधिक संख्या में और इतनी बड़ी घोषणाएं सवाईमाधोपुर के लिए नहीं की गई थी। लटिया नाले पर वैकल्पिक सडक़ के निर्माण के लिए ही 133 करोड़ रुपए मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्होंने जो कुछ मांगा वो सब उन्होंने इस बार देकर माधोपुर की झोली को भर डाला है।
भगवतगढ़ में खुलेगी पुलिस चौकी
चौथ का बरवाड़ा. उपखंड क्षेत्र के भगवतगढ़ पंचायत मुख्यालय पर पुलिस चौकी खुलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट की पूरक घोषणाओं में यह घोषणा की। गौरतलब है कि भगवतगढ़ में पुलिस चौकी की मांग ग्रामीणों की ओर से लगातार की जा रही थी। इस मामले में खंडार विधायक अशोक बैरवा ने मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया था। इसके अलावा बालेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई है। इन दो प्रमुख घोषणाओं के अलावा कावड, जौला, आदलवाड़ा कलां, भगवतगढ़ तथा झौपडा तक 30 किलोमीटर लम्बाई की नवीन सडक़ का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 22 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
Published on:
16 Feb 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
