
प्रदेश में 1 हजार नई बसों का सपना दिखाकर बंद कर दी 276 अनुबंधित रोडवेज
महेश कुमार जैन. सुभाष मिश्रा
जयपुर.सवाईमाधोपुर. contracted roadways closed प्रदेश में गत सरकार ने खस्ताहाल रोडवेज बेड़े में जान फुंकने के लिए 1 हजार नई बसों का सपना दिखाया था, लेकिन वह तो दूर फिलहाल हालात ये हो गए हैं कि अनुबंधित बसें भी धीरे-धीरे बंद होती जा रही हैं। गत तीन वर्षों में राजस्थान के बेड़े में पौने तीन सौ बसें कम हो गई हैं। इससे बसों में यात्रीभार बढ़ने से परेशानी खड़ी हो गई है। यात्रियों को लंबी दूरी भी बस में खड़े खड़े तय करनी पड़ रही है। कई बार सीट को लेकर यात्रियों में विवाद भी हो रहे हैं।
गंगापुरसिटी-भिवाड़ी की बसों की अवधि समाप्त
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सवाईमाधोपुर डिपो की बात करें तो यहां तीन अनुबंधित बसों की अवधि 31 दिसम्बर को समाप्त हो चुकी हैं, जबकि फरवरी माह में दो बसों की सेवाएं भी समाप्त हो जाएगी। रोडवेज प्रशासन ने मुख्यालय से दस बसों की मांग की है। गौरतलब है कि डिपो से संचालित भिवाड़ी की दो व गंगापुरसिटी मार्ग की एक अनुबंधित बसों की अवधि गत 31 दिसम्बर को समाप्त हो गई थी।
निगम की थी 31 बसें संचालित
रोडवेज बसों की संख्या लगातार घट रही है। पूर्व में स्थानीय रोडवेज डिपो में कुल 31 बसें संचालित थी, जो अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वर्तमान में रोडवेज निगम की 26 बसें ही संचालित हो रही हैं। ऐसे में रोडवेज के बेड़े में पांच अनुबंधित बसों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में अब ओर दस अनुबंधित बसों में से पांच बसे ही शेष रहेगी।
276 बसों के थमे चक्के
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 1000 नई बसों का सपना दिखाया था। लेकिन गत तीन सालों में पूरे प्रदेश में 276 बसें कम हुई है। ऐसे में जो बसें कम हुई है, उनका यात्रीभार अन्य बसों पर आ गया है। पहले जहां रोडवेज में सीट आसानी से मिल जाती थी। वह अब मुश्किल से मिल रही है।
बसों की मांग, पर कब मिलेगी पता नहीं
कमोबेश सभी जिलों में रोडवेज बसों की मांग है। ग्रामीण बस सेवा तो पूरी तरह चरमरा गई है। सवाईमाधोपुर में रोडवेज प्रशासन की ओर से मुख्यालय से दस नई बसों की मांग की है, लेकिन मुख्यालय से बस कब स्वीकृत होगी। इसका कोई पता नहीं है।
मुख्यालय भेज रखी है मांग
अनुबंधित तीन बसों की अवधि गत 31 दिसम्बर को खत्म हो गई है। अगले माह से दो अनुबंधित बसों की अवधि और समाप्त हो जाएगी। हालांकि हमने जयपुर मुख्यालय को दस नई बसों की मांग भेज रखी है।
गजानंद जांगिड़, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो सवाईमाधोपुर।
Published on:
02 Feb 2024 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
