
दानिश अबरार
सवाईमाधोपुर. सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार फिर कांंग्रेस के टिकट पर दानिश अबरार ने सोमवार को नामांकन पत्र के साथ सम्पत्ति का ब्योरा दिया। शपथ पत्र के अनुसार उनके पास करीब 10 करोड़ 8 लाख 77 हजार 812 रुपए की कुल संपत्ति है।
दानिश अबरार, 34 साल
विधानसभा क्षेत्र: सवाईमाधोपुर
शिक्षा: बीकॉम: पेशा-व्यापारी
कुल संपत्ति: 10 करोड़ 8 लाख 77 हजार 812
हाथ में नगदी 1 लाख 89 हजार 716 रुपए, पत्नी के पास 2 लाख 44 हजार 260 रुपए, बैंक में जमा 1 लाख 1 हजार 124 रुपए, पत्नी के बंैक खाते में 15 हजार 706, विभिन्न सोसायटियों में जमा 24 हजार 825, वाहन 2 टैंकर, पत्नी के 2 टैंकर, सोना 1 हजार 114 ग्राम, 500 ग्राम चांदी, पत्नी के पास 150 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, पत्नी के नाम नई दिल्ली में आवासीय एक फ्लेट 114.39 वर्ग मीटर है।
सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र
सवाईमाधोपुर. जिले की चार विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। अपराह्न तीन बजे तक 48 नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। अब तक कुल 74 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
Updated on:
20 Nov 2018 06:16 pm
Published on:
20 Nov 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
