
प्रशासनिक अधिकारियों का गांव बामनवास
सवाईमाधोपुर. जिले के बामनवास गांव का भी गणतंत्र को मजबूत करने में एक विशेष योगदान है। बामनवास ने जिले को अब तक सबसे अधिक प्रशासनिक अधिकारी दिए हैं जो आज भी विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में सेवाएं देकर गणतंत्र को मजबूती देने के काम में लगातार जुटे हुए हैं। यहां से अब तक सबसे अधिक 150 प्रशासनिक अधिकारी बने और एक ही परिवार के दो भाई पुलिस महानिदेशक बने तो एक भाई राज्य का मुख्य सचिव बना। पुलिस महानिदेशक बनने वाले दोनों भाई सेवानिवृति के बाद सांसद बने। इनमें से एक केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के ओहदे तक पहुंचा,लेकिन गांव बदहाल ही रहा। इसी परिवार का एक भाई वर्तमान में कस्टम अधिकारी के रूप में मुम्बई में तैनात है तो एक भाई केन्द्र में सचिव पद से सेवानिवृत हुआ है। बामनवास गांव निवासी श्रीराम मीणा के पांच बेटों में सबसे बड़े नमोनारायण मीणा आईपीएस अधिकारी बनने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक बने और फिर कांग्रेस के टिकट पर सवाई माधोपुर से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने। मीणा मनमोहन सिंह सरकार में वित्त राज्यमंत्री भी रहे।
छोटे भाई भी पुलिस महानिदेशक रहे
इनके छोटे भाई हरीश मीणा भी आईपीएस अधिकारी बनने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक बने। हरीश ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और अपने ही ही छोटे भाई नमोनारायण मीणा को चुनाव हराया। नमोनारयण कांग्रेस के प्रत्याशी थे। इन्ही के एक भाई ओपी मीणा राज्य के मुख्य सचिव बने ै। इसी परिवार के एक भाई धर्मसिंह मीणा कस्टम अधिकारी रहते हुए वर्तमान में मुम्बई में तैनात है। इनके एक भाई भवानी मीणा केन्द्र में सचिव पर से सेवानिवृत हुए है। इसी गांव के एक आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा वर्तमान में राजस्थान सरकार में उधोग आयुक्त के पद पर रहे। इसके बाद राजनीति मेंं वह विधायक भी रह चुके हैं।
50 परिवारों ने दिए प्रशासनिक अधिकारी
वहीं गांव के 50 परिवार ऐसे है जिनके सदस्य या तो आईएएस बने या फिर आईपीएस और आईआरएस बने,कुछ रेलवे सर्विस में गए। इन्ही परिवारों के कुछ सदस्य राजस्थान की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में तैनात है। गांव के लोग बड़े र्गव से कहते है देश के अधिकांश राज्यों में बामनवास गांव का व्यक्ति किसी ना किसी पद पर बैठा हुआ मिल जाएगा।
इसवजह से बामनवास से मिले इतने प्रशासनिक अधिकारी
बामनवास से बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मिलने की जब वजह तलाशी गई तो सामने आया कि गांव के लोगों में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने की एक सकारात्मक प्रतिस्पद्र्धा है। यहां के बुजुर्ग लोगों ने बताया कि गांव में लोग अपनी जमीनों तक को गिरवी रखकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाते हैं और सभी अपने बच्चों को उच्च पदों पर आसीन कराने की सकारात्मक होड में रहते हैं।
गांव ने दिए चार सांसद
इसी गांव से चार सांसद बने इनमें जसकौर मीणाएउषा मीणाएरामकुंवार मीणा और छुट्टन लाल मीणा शामिल है। जसकौर तो वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रही। इसी गांव भरतलाल मीणा तीन बार और नवल किशोर मीणा दो बार विधायक भी बने।
ये हैं आंकड़े....
50 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी मिले गांव से
4 सांसद मिले बामनवास से
1 विधायक व एक राज्य वित्त मंत्री भी दिया बामनवास ने
एक नजर में बामनवास....
141 गांव हैं बामनवास तहसील में
212844 जनसंख्या है बामनवास तहसील की
654.98 वर्ग किमी है कुल क्षेत्रफल
Published on:
27 Jan 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
