सवाईमाधोपुर. जिलेभर में शनिवार को सुबह से शाम तक उमस ने सताया। बारिश नहीं होने से लोगों के हाल-बेहाल रहे। गर्मी व उमस से दिनभर पंखे-कूलर की हवा भी बेअसर साबित हुई। इससे पहले शुक्रवार देर रात जिले के कई हिस्सों में झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश हुई। लेकिन शनिवार को दिनभर बारिश नहीं होने से लोग परेशान रहे। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। बीते 24 घंटे में जिले में देवपुरा में 45 एमएम बारिश दर्ज की।
जिला मुख्यालय पर सुबह से शाम तक उमस का जो रहा। दोपहर में कुछ देर आसमान में काली घटाएं छाई लेकिन बादल बिन बारिश ही लौट गए। इससे उमस और बढ़ गई। देर शाम तक लोग बारिश का इंतजार करते रहे। शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
सब्जी मण्डी में कीचड़ से परेशान
बारिश के बाद कई जगहों पर कीचड़ की समस्या हो गई है। बजरिया सब्जी मण्डी में बारिश से कीचड़ से लोग परेशान है। स्थिति ये है कि कीचड़ से ग्राहक अंदर तक सब्जी खरीदने नहीं पहुंच रहे है। इससे अंदर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कीचड़ के कारण अधिकतर ग्राहक बाहर से सब्जी खरीद रहे है। सब्जी विक्रेता संतोष सैनी, कैलाश सैनी आदि ने बताया कि कीचड़ के कारण कम ही ग्राहक सब्जी खरीदने आ रहे है। इससे नुकसान हो रहा है।
जिले में कहां-कितनी बारिश
रैनगेज स्टेशन बारिश(एमएम)
देवपुरा 45
चौथकाबरवाड़ा 25
पांचोलास 25
खण्डार 25
बामनवास 15
भाड़ौती 9
बौंली 15
ढील बांध 8
मलारना डूंगर 13
मानसरोवर 17
मोरासागर 7
सवाईमाधोपुर(मानटाउन) 10
सवाईमाधोपुर(तहसील) 11
(बारिश के आंकड़े 24 घंटे के है)