
थाने से फरार हुआ आरोपित गिरफ्तार, रैणी क्षेत्र में आया पकड़ में
गंगापुरसिटी. थाने से एक सप्ताह पहले फरार हुए आरोपित को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायाधीश के समक्ष पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उप निरीक्षक नरेश ने बताया कि अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के खडकपुर निवासी आरोपित धर्मेन्द्र मीना वाहन चोरी के मामले में पुलिस अभिरक्षा में था। 11 जनवरी को सुबह 4 बजे उसके द्वारा पेट की दर्द की शिकायत करने पर संतरी ने उसे बाहर निकाला तो हाथ झटक कर अंधेरे का फायदा उठा कर थाने से फरार हो गया था। इस पर धर्मेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर रैणी थाना क्षेत्र में कीलपुरा खेडा के जंगल से धर्मेन्द्र मीना को गिरफ्तार किया गया है।
विधायक ने किया अजमेर के गांवों का दौरा
गंगापुरसिटी. क्षेत्रीय विधायक मानसिंह गुर्जर भी अजमेर लोकसभा उप चुनाव प्रचार में जुटे है। बुधवार को विधायक ने कांकरदा, घूघरा, नारेली, भूणवाय आदि गांवों में ग्रामीणों की बैठक कर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अर्जुन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य पप्पू गुर्जर, भंवर सिंह, देवकरण, कान्जी भण्डाना, सुरेश गुर्जर, गोपाल गुर्जर आदि साथ थे।
आमसभा 21 को
गंगापुरसिटी. अग्रवाल शिक्षण संस्थान की आमसभा 21 जनवरी दोपहर 12 बजे अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर में अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल की अध्यक्षता में होगी। महामंत्री अरविंद गोयल ने बताया कि आमसभा में वर्ष 2016-17 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन किया जाएगा। संस्थान के आय-व्यय, लाभ-हानि खाते की पुष्टि की जाएगी। इस दौरान संस्थान के विकास एवं भावी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
जर्सी व स्लेट वितरित की
गंगापुरसिटी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाहरा बैरवा बस्ती और प्राथमिक विद्यालय छाहरा में नरेन्द्र मोदी मोर्चा सवाईमाधोपुर के जिलाध्यक्ष गोपाल भाई स्लेट के द्वारा विद्यार्थियों को जर्सी व स्लेट वितरित की गई। दोनों स्थानों पर 35 जर्सी व 70 स्लेट प्रदान की गई।बच्चे स्लेट व जर्सी पाकर खुश नजर आये।
Published on:
18 Jan 2018 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
