
जलदाय विभाग में उपकरण खरीद पर पक्षपात मामले के बाद प्रदर्शन करते कबाड़ी।
सवाईमाधोपुर. जलदाय विभाग की ओर से सोमवार को पुराने उपकरणों की नीलामी की खुली बोली लगाई गई। इसमें आगरा , अजमेर , जयपुर , डीडवाना, झुंझुनंू, टोंक, दौसा, मालपुरा, लालसोट आदि से करीब 190 कबाड़ी पहुंचे। इस दौरान बाहर से आए कबाडिय़ों ने जलदाय विभाग पर चहेते ठेकेदारों को बोली दिए जाने का आरोप लगाया। वहीं हंगामा कर दिया। कबाडिय़ों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से पुराने उपकरणों की खरीद में पक्षपात किया जा रहा है।
आक्रोशित कबाडिय़ों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भड़ास निकाली। इस दौरान करीब 13 विभिन्न उपकरणों में सिलेन्डर बॉडी मय ब्रास लाईनर को सवाईमाधोपुर की एक फर्म के नाम बेचा गया। अन्य उपकरणों को बेचने के लिए पेन्डिग में रखा गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे विभिन्न जिलों से आए हुए कबाडिय़ों से नीलामी के तौर पर 46 हजार रुपए जमा किए गए।
इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता(स्टोर )की ओर से 190 व्यक्तियों की रसीदें काटी गईं, लेकिन कबाडिय़ों ने नीलामी के दौरान मिलीभगत का आरोप लगाया। कबाडिय़ों ने बताया कि जलदाय विभाग अपने चहेतों ठेकेदार को ही उपकरणों की खरीद करवा रहे हैं।
इस दौरान बाहर से आए कबाडिय़ों ने विभिन्न उपकरणों की खरीद के लिए राशि लगाई, लेकिन अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए। इस दौरान विवादास्पद स्थिति बन गई। अंत में जलदाय विभाग ने एक उपकरण सवाईमाधोपुर के नाम बेचा व अन्य उपकरणों को फिलहाल पेन्डिंग में रखा है।
बाहर से आए शरीफ खान, मोहम्मद जमील, वसीम खान, अकरम, नौरत जैन, विमल जैन, मोहम्मद जाबिर आदि ने बताया कि नीलामी के दौरान पक्षपात किया गया है। करीब 13 विभिन्न उपकरणों में सिलेन्डर बॉडी मय ब्रास लाईनर को सवाईमाधोपुर के नाम बेचा गया। 573 नग 5 हजार 462 किलो अनुमानित वजन था। इसमें प्रत्येक नग 75 रुपए था। इसकी बोली 50 रुपए से शुरू की गई, जो 75 रुपए में खरीदा गया। हंगामे के बाद कबाडिय़ों को जमा पैसे वापस दिए गए।
इनको रखा पेन्डिग में
शेष रहे उपकरण पीवीसी कॉपर वायर, ब्रन्ट कॉपर वायर, जीएम स्केप, सबमर्सिबल केबिल ऑल साईज, एमएस कनेक्क्टिंग रोड, एसएमस स्केप, जीआई पाईप दस फिट,जीआई पाईप 32 एमएम, हैड मय हैण्डल, हैड बॉक्स, हैन्डल कम्पलिट, तिपाई(स्टैण्ड), वाटर टैंक, सबमर्सिबल पम्पसेट कम्पलीट, सेन्ट्रीफ्यूगल, मोनो ब्लॉक पप्म सेट, सीआई स्क्रेप ऑल आईटम, इलेक्ट्रीक सामान, स्टार्टर, एवं पैनल, मेन स्वीच प्रयोगशाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाईमाधोपुर आल आईटम आदि को पेन्डिग में रखा गया है।
Published on:
27 Mar 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
