
खण्डार गीता भवन परिसर में पोषण मेले में गोद भराई करती पंचायत समिति प्रधान मनोरमा शुक्ला।
खण्डार . कस्बे के गीता भवन परिसर में महिला बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषाहार मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मनोरमा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार किशन मुरारी मीणा थे। अध्यक्षता सीडीपीओ प्रियंका शर्मा ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही सरकार की योजनाओं को सही रूप में पात्र व्यक्तिों तक पहुंचाती है। इसके बाद प्रधान ने पौष्टिक आहार के बारे में बताया। प्रधान द्वारा मेले में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई। इसके बाद 6 माह तक शिशुओं को अन्नप्राशन करवाया। कार्यक्रम में तहसील की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी। इस मौके पर लिपिक अनिल , मुकेश प्रजापत, जगदीश माली, सुखराम जाटव आदि मौजूद थे।
श्मशान घाट का निर्माण कार्य कराने की मांग
सवाईमाधोपुर. वार्ड नं.32 के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर श्मशान घाट का निर्माण कार्य कराने की मांग की। पार्षद गिरधारी लाल रैगर, प्रेमंचद कांसोटिया, रामफूल रैगर, नंदकिशोर रैगर, किशनलाल, मदनलाल, सुरेन्द्र कुमार वर्मा आदि ने बताया कि शहर स्थित परमहंस आश्रम, जिला अस्पताल के पास रैगर, बैरवा व महावर समाज का श्मशान घाट है। दशकों से यहां पूर्व श्मशान भूमि पर दाह संस्कार करते आ रहे है लेकिन श्मशान घाट पर सुविधाओं का अभाव है। पूर्व में चार बार टीनशेड निर्माण के लिए विधायक कोटे से व नगरपरिषद से राशि स्वीकृत कराई गई।
इस दौरान निर्माण कार्य को चालू कराया गया, लेकिन कुछ लोगों ने कार्य बंद करा दिया। इससे समाज में रोष है। इस संबंध में कई बार निर्माण कार्य को लेकर शिकायत कर चुके हैं। तहसीलदार नाम के दौरान निकली इस श्मशान घाट की सीज्ञान के अंदर सात बिस्वा जमीन हिन्दू समाज के नाम है। लोगों ने श्मशान घाट निर्माण कार्य को शीघ्र चालू कराने की मांग की।
नन्द के आनन्द भयो... भागवत में मनाया नन्दोत्सव
बालेर. कस्बे के मध्य स्थित शाला के हनुमानमंदिर पर गोयनर परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में नन्दोत्सव मनाया गया। लोग नन्दोत्सव में झूमते नजर आए। महिलाओं ने बधाइयां गाई। आचार्य कृष्णानन्द शास्त्री ने कन्हैया के जन्म की सुन्दर कथा का श्रवणपान करवाया व कई रोचक प्रसंग सुनाए। जिनको सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा में राधाकृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। इधर, तालाब स्थित सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर चल रही रामकथा में छठें दिन आचार्य रामचरण दत्तात्रेय द्वारा राजा भानुप्रताप, नारद मोह, राम जन्म की कथाओं का वर्णन किया गया। भगवान राम की सजीव झांकी सजाई गई। रामचरण दत्तात्रेय ने बताया कि राम नाम ही इस भवसागर से पार लगाने वाला है।
Published on:
24 Mar 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
