16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली गर्जन के साथ झूमकर बरसे बदरा

सवाईमाधोपुर. सामान्य चिकित्सालय में बारिश का दृश्य।

सवाईमाधोपुर. जिले के कई हिस्सों में गुरुवार शाम को झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं किसानों को भी राहत मिली। जिले में शाम 6 बजे तक कुल 150 एमएम बारिश दर्ज की। इसमें सर्वाधिक बारिश जिले के चौथकाबरवाड़ा में 74 एमएम दर्ज की गई।
जिला मुख्यालय पर सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर को भी कई बार रिमझिम बारिश हुई। शाम चार बजे बाद अचानक से झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश का दौरान करीब 20 मिनट तक चला। इससे शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से बचने के लोग चाय की थडिय़ों व आसपास सुरक्षित स्थानों पर शरण लेते नजर आए।
बिजली चमकी, लोगों में भय
जिला मुख्यालय पर शाम को बिजली कड़कने के साथ ही झमाझम बारिश। कई बार बिजली की तेज गर्जना होने से लोग भयभीत हो गए। ऐसे में बारिश के दौरान लोग घरों में या अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
चौथकाबरवाड़ा में सर्वाधिक बारिश
जिले के चौथकाबरवाड़ा में शाम 5 बजे तक सर्वाधिक कुल 74 एमएम बारिश दर्ज की। इसके बाद देवपुरा बांध पर 40 एमएम बारिश हुई। इसी प्रकार पांचोलास में 25, सवाईमाधोपुर में 7, खण्डार में 4 एमएम बारिश हुई।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग