
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित।
बौंली. बौंली के जस्टाना गांव में हुए बनवारी मीना हत्याकांड का खुलासा करते हुए बौंली पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सतीश वर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर को जस्टाना गांव में बाइपास पर पेट्रोलपंप के पास के खेतों में बनवारी मीना का क्षत विक्षत शव मिला था। इसे लेकर बौंली थाने में पूर्व सरपंच द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए बौंली थाना पुलिस ने कालूराम पुत्र गंगाराम मीना व बलराम मीना पुत्र चिरंजी मीना निवासी टोंड को मलारना चौड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपितों ने शराब के पैसे नहीं देने पर पत्थर से सिर कुचल कर बनवारी की हत्या की थी। मामले में बौंली पुलिस का अनुसंधान जारी है।
रोज करते थे शराब की मांग
एसएचओ सतीश वर्मा द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपितों को शराब की लत है और इसी कारण आए दिन बनवारी से पैसों की मांग करते थे, लेकिन मृतक द्वारा मना किए जाने पर दोनों आरोपितों से उसकी झड़प हो गई। शराब के नशे में धुत्त दोनों आरोपितों ने बनवारी से मारपीट की और सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी और शव को पेट्रोलपंप के पास खेत में डाल दिया।
छात्राओं से अभद्रता का मामला दर्ज
गंगापुरसिटी. कोतवाली थाना पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं से अभद्रता का मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल शिवदयाल ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को महिला क्रिकेट मैच के दौरान लोकेश गुर्जर, पवन, पूर्व छात्र श्रीराम गुर्जर, जीतू उर्फ जितेन्द्र व देवेन्द्र कुमार ने छात्राओं के साथ अभद्रता की।
बाइक सहित एक पकड़ा
गंगापुरसिटी. कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी की बाइक बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सहायक उपनिरीक्षक प्रकाशचंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सोप निवासी धर्मेन्द्र मीना है। उसके कब्जे से सैनिक नगर एक से एक बाइक बरामद की गई। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
16 Nov 2017 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
