19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरनाला को मिलेगा मोरेल नदी का पानी

बरनाला को मिलेगा मोरेल नदी का पानी

less than 1 minute read
Google source verification
जलदाय विभाग के अधिकारी व स्थानीय लोग

बरनाला में स्वीकृत पेयजल योजना के लिए जगह का अवलोकन करते जलदाय विभाग के अधिकारी व स्थानीय लोग

बाटोदा. बरनाला उप तहसील मुख्यालय के लोगों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही पेयजल समस्या से अब राहत मिलेगी। यहां जलदाय विभाग की ओर से 3.47 करोड़ रुपए की पेयजल स्कीम स्वीकृत की गई है। बरनाला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच परसादी लाल मीना ने बताया कि इस स्कीम के तहत मोरेल नदी में नलकूप खोदकर बरनाला तक पाइप लाइन के सहारे पानी कस्बे में बनाई जाने वाली बड़ी टंकी तक पहुंचाया जाएगा। इससे यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके लिए बुधवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विजय मीना, कनिष्ठ अभियंता व संबंधित ठेकेदार ने जगह का अवलोकन किया। साथ ही बताया कि जल्दी ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।


दीप जलाकर खुशियां मनाई
सवाईमाधोपुर. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा की अध्यक्षता में कुतलपुरा मालियान स्टेशन सर्किल पर कमल दीप कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान आतंकियों पर हमला कर बदला लेने की खुशी में रंगोली बनाई व दीपक जलाए गए। सभी लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान महामंत्री सुनीता जैन, संतोष मथुरिया, आशा शर्मा, उपाध्यक्ष अनिता, मनीषा वैष्णव, शकुंतला कौशल्या, इन्द्रा आदि महिलाएं मौजूद थी।