7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणथंभौर घूमने जा रहे तो पहले पढ़ें ये काम की खबर, आज से बदल गए ये नियम

Ranthambore National Park : रणथम्भौर में पूर्व में वन विभाग की ओर से रेलवे की तर्ज पर शुरू किया गया वेटिंग लिस्ट सिस्टम को भी अब बंद कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ranthambore__1.jpg

रणथंभौर जाकर आप दिनभर किले घूमने से लेकर सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।

Ranthambore National Park : सवाईमाधोपुर। राजस्थान के रणथम्भौर में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में बुधवार से बड़ा बदलाव किया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक मई से रणथम्भौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग को पर्यटकों के लिए केवल आगामी तीन माह के लिए खोला जाएगा।

साथ ही पूर्व में वन विभाग की ओर से रेलवे की तर्ज पर शुरू किया गया वेटिंग लिस्ट सिस्टम को भी अब बंद कर दिया जाएगा। वेटिंग लिस्ट के वाहनों को करंट ऑनलाइन बुकिंग में जोड़ने की तैयारी भी विभाग की ओर से की जा रही है।

गौरतलब है कि गत दिनों जयपुर में वन अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई थी।

विजिटर्स फीडबैक सिस्टम होगा शुरू

इसके साथ ही रणथम्भौर में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक विजिटर्स ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम से भ्रमण पर आने वाले पर्यटक अपना फीडबैक ऑनलाइन दे सकेंगे। इसके आधार पर भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बुकिंग प्रक्रिया में और सुधार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में एक और नकल गैंग का भंडाफोड़, 15 लाख में सौदा कर ऐसे सॉल्व करवाते थे पेपर