15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जिले में चुनेंगे 221 सरपंच

पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जिले में चुनेंगे 221 सरपंच

2 min read
Google source verification
पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जिले में चुनेंगे 221 सरपंच

पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, जिले में चुनेंगे 221 सरपंच

सवाईमाधोपुर. पंचायत राज चुनाव 2020 की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई। इसी के साथ ही पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। जिले की 7 पंचायत समितियों की 221 पंचायतों में तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 17 जनवरी को सवाईमाधोपुर, खंडार व चौथकाबरवाड़ा पंचायत समितियों की पंचायतों में मतदान होगा।पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होगी। द्वितीय चरण में 22 जनवरी को बौंली बामनवास व मलारना डूंगर में मतदान होगा। इसमें नामांकन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू होगी। तीसरे चरण में 29 जनवरी को सिर्फ गंगापुरसिटी पंचायत समिति की पंचायतों में चुनाव होगा। नामांकन 20 जनवरी को दाखिल होंगे।


सबसे ज्यादा सरपंच गंगापुरसिटी से चुनेंगे
जिले में सबसे ज्यादा पंचायतें गंगापुरसिटी पंचायत समिति में हैं। वहां पर 44 पंचायतें हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा सरपंच वहां से ही चुनकर आएंगे। सबसे कम सरपंच चौथ का बरवाड़ा से चुनें जाएंगे।


खंडार में सबसे ज्यादा वार्ड पंच
इसी प्रकार खंडार पंचायत समिति से सबसे ज्यादा वार्ड पंच चुनकर आएंगे। वहां पर वार्ड पंचों की 518 सीटें हैं। हालांकि वहां गंगापुरसिटी से कम पंचायतें हैं, लेकिन वार्ड ज्यादा हैं। जबकि सबसे कम वार्ड पंच मलारनाडूंगर पंचायत समिति से चुने जाएंगे।


चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चर्चा
पंचायती राज चुनाव की आरक्षण लॉटरी खुलने एवं चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद गांवों में चुनावी रण का शोरगुल शुरू हो गया है। चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चौसर सजने लगी है। ग्रामीण अंचलों में लोग सर्द मौसम में चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी चर्चा में मशगूल है। पंचायत राज चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे आशार्थी घर-घर में संपर्क करने में जुट गए है। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाअटसप से भी चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।


गांवों में बनने लगा माहौल : शिवाड़ में गुरुवार सुबह लोग कोहरे के बीच अलाव जलाकर आपस में चुनावी चर्चा करते नजर आए। चाय की थडिय़ों के साथ घर-घर में लोग चुनावों के बारे में ही एक-दूसरे से चर्चा करते नजर आ रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों ने सुबह से ही मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देना शरू कर दिया है।


महिलाएं भी नहीं पीछे : गांव में सरपंच पद की दावेदार महिला भी बढ़-चढ़कर चुनावी प्रसार-प्रसार में भाग ले रही हैं। पनघट पर पेयजल के दौरान भी महिलाएं एक-दूसरे से चुनावों पर बातें करती नजर आ रही हैं। प्रत्याशियों को खड़ा करने वाले लोग फेसबुक पर भी पोस्ट कर अभी से मतदान की अपील कर रहे हैं।

प्रथम चरण में 17 जनवरी को इनका चुनाव
पंचायत समिति सवाईमाधोपुर
ग्राम पंचायतें वार्ड
34 292


पंचायत समिति खंडार
ग्राम पंचायतें वार्ड
32 518


पंचायत समिति चौथकाबरवाड़ा
ग्राम पंचायतें वार्ड
23 279


द्वितीय चरण में 22 जनवरी को यहां मतदान
बौंली पंचायत समिति
ग्राम पंचायतें वार्ड
25 289


बामनवास पंचायत समिति
ग्राम पंचायतें वार्ड
36 471


मलारना डूंगर पंचायत समिति
ग्राम पंचायतें वार्ड
27 213


तृतीय चरण में गंगापुर
गंगापुरसिटी पंचायत समिति
ग्राम पंचायतें वार्ड
44 466


जिले में पंचायत आंकड़ों एक नजर में
पंचायत समितियां 07
पंचायतों की संख्या 221
वार्डों की संख्या 2528