24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : बकरी चराने जंगल में गया था युवक, टाइगर के हमले से मौत, कड़ी मशक्क्त के बाद मिला शव

सवाई माधोपुर में टाइगर के हमले में चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है। रणथम्भोर में सोमवार रात को आरओपीटी रेंज में एक चरवाहे का शव मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6116368819661421420_x.jpg

सवाईमाधोपुर/मलारना डूंगर। सवाई माधोपुर में टाइगर के हमले में चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है। रणथम्भोर में सोमवार रात को आरओपीटी रेंज में एक चरवाहे का शव मिला। जानकारी के मुताबिक मृतक बाबूलाल गुर्जर खावा खांडोज निवासी सोमवार शाम को जंगल की तरफ बकरी चराने के लिए गया था। वहां टाइगर के हमले से चरवाहे की मौत हो गई। जब बाबूलाल देर रात घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चरवाहे को ढूंढा, काफी मशक्क्त के बाद चरवाहे का शव रणथम्भोर वन क्षेत्र में मिला।

यह भी पढ़ें : नहर में नहाने गया बच्चा गिरा, दिल के पास घुसी कांच की बोतल, आंते आई बाहर

इस घटना के बाद से गांव के आस - पास लोगों में दहशत का माहौल है। इधर इस मामले के बाद ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने भाजपा नेता भवानी सिंह के नेतृत्व में कुंडेरा गांव में जाम लगा दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं । ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग भी रखी है।

यह भी पढ़ें : 12 साल की लड़की से शिक्षक ने टॉयलेट में किया रेप, 3 दिन सहती रही पीड़ा, सिसकियों से सहमा अस्पताल