
सवाईमाधोपुर/मलारना डूंगर। सवाई माधोपुर में टाइगर के हमले में चरवाहे की मौत का मामला सामने आया है। रणथम्भोर में सोमवार रात को आरओपीटी रेंज में एक चरवाहे का शव मिला। जानकारी के मुताबिक मृतक बाबूलाल गुर्जर खावा खांडोज निवासी सोमवार शाम को जंगल की तरफ बकरी चराने के लिए गया था। वहां टाइगर के हमले से चरवाहे की मौत हो गई। जब बाबूलाल देर रात घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चरवाहे को ढूंढा, काफी मशक्क्त के बाद चरवाहे का शव रणथम्भोर वन क्षेत्र में मिला।
इस घटना के बाद से गांव के आस - पास लोगों में दहशत का माहौल है। इधर इस मामले के बाद ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने भाजपा नेता भवानी सिंह के नेतृत्व में कुंडेरा गांव में जाम लगा दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं । ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग भी रखी है।
Published on:
03 Oct 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
