24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहतेड़ फीडर: दो दिन से फाल्ट

बहतेड़ फीडर: दो दिन से फाल्ट

2 min read
Google source verification
 प्रदर्शन करते बहतेड़ के ग्रामीण।

मलारना डूंगर जीएसएस पर प्रदर्शन करते बहतेड़ के ग्रामीण।

मलारना डूंगर. बीते दो दिनों से बहतेड़ कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने रविवार अल सुबह 6 बजे मलारना डूंगर जीएसएस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बंद करवा दी। इससे उपखण्ड मुख्यालय सहित मायापुर व खातोली फीडर पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर सहायक अभियंता हरकेश मीना ने प्रदर्शनकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर बिजली व्यवस्था में सुधार का का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण जीएसएस से हटे व अन्य फीडरों की बिजली सप्लाई सुचारू की गई। गौरतलब है कि बहतेड़ कस्बे में बीते दो दिनों से शाम ढलते रही बिजली गुल हो रही थी।


यह बोले अधिकारी
विद्युत वितरण निगम बौंली सहायक अभियंता हरकेश मीना ने बताया कि बहतेड़ फीडर इंचार्ज जयराज सिंह को लगाया गया है। बहतेड़ फीडर पर उपभोक्तओं की शिकायतों व लाइन में फाल्ट या अन्य समस्या का समाधान जयराज सिंह को ही करना है। यदि फिर भी कोई कर्मचारी काम नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।


चेतावनी पर सक्रिय हुआ निगम
मलारना डूंगर. कस्बे में बिजली व्यवस्था के बिगड़े हालात में 72 घंटे में सुधार की मांग को लेकर कांग्रेस की चेतावनी के बाद विद्युत निगम ने सुधार के प्रयास शुरू कर दिए हैं। निगम के अधिकारी बीते दो दिन से कस्बे में डेरा डाल कर कस्बे में बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर सर्वे में लगे हैं। इस अब निगम ने शीघ्र ही ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ा कर पुराने ट्रांसफार्मरों पर भार कम करने का रास्ता निकाला है।


कस्बे में लम्बे समय से अघोषित बिजली कटौती के साथ ही दर्जनों मोहल्लों में वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बीते एक सप्ताह से कम वोल्टेज के साथ ही लाइन में फाल्ट आने व तार टूटने की घटनाओं में इजाफा हुआ। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जनता का दबाव बना तो एक निगम कर्मी को लापरवाही के आरोप में निलम्बित कर खानापूर्ति की गई, लेकिन बिजली व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ।

निलम्बित कर्मचारी को अगले दिन ही बहाल कर दिया गया। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीस कांग्रेस कमेटी सदस्य व कांग्रेस आइटी सेल प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने मलारना डूंगर पहुंच कर बिजली व्यवस्था के हालात देखे। जहां उन्होंने झूलते बिजली तार, जर्जर केबल व कम वोल्टेज देखे तो निगम अधिकारियों को फोन पर 72 घंटे में सुधार करने की मांग की। ग्रामीणों को साथ लेकर कांग्रेस के बैनर तले आंदोलन की चेतावनी भी दी।


कस्बे में भार की समस्या थी। सर्वे के बाद 100 केवी के चार नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। जर्जर केबल भी बदलने का काम शीघ्र शुरू कर देंगे। शीघ्र ही कस्बे में अघोषित बिजली कटौती, लाइन में फाल्ट व कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
हरकेश मीना, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम बौंली