21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

नई शिक्षा नीति पर किया मंथन

केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में बुधवार को नई शिक्षा नीति -2020 की तीसरी वर्ष गाँठ के अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेसवार्ता की ग

Google source verification

सवाई माधोपुर.केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में बुधवार को नई शिक्षा नीति -2020 की तीसरी वर्ष गाँठ के अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेसवार्ता की गई । प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकर द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भारत को ज्ञान आधारित समाज तथा ज्ञान की महाशक्ति में रूपांतरित करना है । शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय,भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 29 व 30 जुलाई को अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे । इस समागम में देशभर के शिक्षक,विद्यार्थी और अभिभावक भी ऑनलाइन मोड़ से जुड़ कर शिरकत कर सकेंगे। इसमें नई शिक्षा नीति की उपलब्धियों पर विचार विमर्श होगा । इस नीति में विद्यार्थियों में चिंतन कौशल विकास, वैज्ञानिक सोच, व्यावसायिक शिक्षा ,भारतीयता का विकास और भारत को विश्व स्तर पर ज्ञान का केंद्र बनाने पर जोर दिया गया है द्यपी.एम.ई.विद्या और आई.आई.टी. के एप जैसे डिजिटल प्लेटफार्म भी इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने और इसके क्रियांवयन की दिशा में केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में भी इस वर्ष बालवाटिका-3 आरम्भ की गई है । जिसमें पाँच साल के बालक बालिकाओं को प्रवेश दिया गया है । इसके लिए शिक्षक और आया के चयन के लिए साक्षात्कार भी आयोजित किए जा चुके हैं अगस्त माह में कक्षाओं का शुभारम्भ किया जाएगा । इस नीति के क्रियान्वयन हेतु आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता विकसित करनें के लिए एफ.एल.एन. और निपुण भारत जैसी गतिविधियाँ भी विद्यालय में आयोजित की जा रही हैं । विद्यर्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक योग्यता विकसित करने और अन्य व्यावसायिक शिक्षण के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं । विद्यालय में पिछले दिनों च्विद्या प्रवेशज् और च्विद्यांजलिज् कार्यक्रम भी आयोजित किए गए द्य केन्द्रीय विद्यालय गंगापुर सिटी में विद्यार्थिओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अटल लैब संचालित की जा रही है द्य केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर, केन्द्रीय विद्यालय गंगापुर सिटी और नवोदय विद्यालय सवाई माधोपुर का चयन पी.एम.श्री विद्यालय के रूप में भी किया गया है । इसके तहत प्रत्येक विद्यालय को पाँच साल के लिए 2.5 करोड़ का बजट भी मिलेगा । इस धनराशि का उपयोग विद्यालय में आधारभूत ढाँचा विकसित करने ,विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवोन्मेष कार्य ,इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रशिक्षण ,कारपेंटर कार्य, पेंटिंग, पॉटरी आदि के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाने पर खर्च किया जाएगा।