5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र बनाकर पार्क भ्रमण के लिए मांगी जिप्सी

सीएमओ स्तर पर जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासासवाईमाधोपुर. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से जिप्सी लेने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद निवासी एक युवक को डिटेन किया है।कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि वन विभाग की […]

less than 1 minute read
Google source verification

सवाईमाधोपुर.सीएमओ स्तर पर जारी हुआ फर्जीवाड़े का पत्र।

सीएमओ स्तर पर जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में फर्जी तरीके से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से जिप्सी लेने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद निवासी एक युवक को डिटेन किया है।
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि वन विभाग की ओर से पूरे घटनाक्रम को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें वनाधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद का श्रेय मेहता अपने पांच दोस्तों के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने आया था। श्रेय मेहता ने जिप्सी के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लेटरपेड पर हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र वन विभाग को मेल किया। जिस पर वन विभाग को शक हुआ तो पत्र की पड़ताल की। प्रदेश के सीएमओ स्तर पर जांच हुई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जिसपर वन विभाग की ओर से सवाईमाधोपुर कोतवाली में सोमवार सुबह मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने रणथम्भौर की एक होटल से अहमदाबाद निवासी श्रेय मेहता पुत्र मुकेश मेहता को डिटेन किया है। कोतवाली थानाधिकारी मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रणथम्भौर में टिकट की मारामारी के चलते फिलहाल यहां टिकट माफिया सक्रिय है। जिनकी ओर से पर्यटकों को तरह-तरह के आइडिया देकर टिकट कराए जा रहे हैं। इससे पहले भी फर्जी आधार कार्ड आईडी तैयार कर जिप्सी दिलवाने का मामला सामने आ चुका है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग