scriptरेलवे की लापरवाही: चालक ने रोकते ही फिर चला दी ट्रेन, गिरते गिरते बचे यात्री | Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station | Patrika News
सवाई माधोपुर

रेलवे की लापरवाही: चालक ने रोकते ही फिर चला दी ट्रेन, गिरते गिरते बचे यात्री

चालक ने रोकते ही फिर चला दी ट्रेन, गिरते गिरते बचे यात्री

सवाई माधोपुरJun 09, 2019 / 05:42 pm

Nidhi Mishra

Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station

Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station

सवाई माधोपुर। रेलवे स्टेशन पर ( Sawai Madhopur Railway Station ) शनिवार सुबह रेलवे कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते बच गया। करीब साढ़े सात बजे प्लेटफार्म एक पर पहुंची जन शताब्दी ट्रेन ( Jan Shatabdi express ) को चालक ने रोकते ही चला दिया। अचानक ट्रेन के चलने से कई यात्री गिरते गिरते बचे। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका।
READ MORE- VIDEO : संग्दिग्ध पोटली की सुचना मिलने पर मोके पर पहुंची सवाईमाधोपुर मानटाउन पुलिस देखे वीडियो में क्या था इस पोटली का राज


जन शताब्दी का सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सात बजकर तीन मिनट पर है। रेलवे की ओर से ट्रेन के निर्धारित समय से महज एक मिनट की देरी से अर्थात सुबह सात बजकर चार मिनट पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ट्रेन करीब आधे घंटे की देरी से यानी सात बजकर तैंतीस मिनट पर स्टेशन पहुंची। इसके बाद चालक ने एक मिनट बाद ही ट्रेन चला दी। इसके चलते कई यात्री ट्रेन से गिरते गिरते बचे।
READ MORE- VIDEO : ट्रेन से गिरने से महिला की मौत, जयपुर ले जाने के दौरान रास्ते में टूटा दम

Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station
चालान बुक लेकर पहुंचे आरपीएफ कर्मी ( RPF Personnel )
एक ओर तो ट्रेन के अचानक चलने से कई यात्री गिरते गिरते बचे, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की ओर से चेन पुलिंग कर देने पर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचकर रेलवे की गलती मानने की बजाय चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों के चालान काटने की धमकी देते नजर आए। उन्होंने यात्रियों पर बिना कारण के चेन पुलिंग करने का आरोप भी लगाया। हालांकि बाद में यात्रियों की ओर से विरोध करने पर आरपीएफ कर्मियों ने किसी का चालान नहीं काटा।
READ MORE- VIDEO : हार्दिक पटेल रहे क्षेत्र के दौरे पर सर्वश्री मूर्ति का किया लोकार्पण

Carelessness Of Railway Seen In Sawai Madhopur Station
हमसफर एक्सप्रेस के खुले पाइप
इससे पूर्व प्लेटफॉर्म चार पर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस को जैसे ही प्लेटॅफार्म से रवाना किया, वैसे ही ट्रेन के पेंट्री कार के पाइप खुल गए। इसके बाद ट्रेन को वापस रोकना पड़ा। रेल कर्मियों ने पाइपों को दुबारा जोड़ा। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
READ MORE- VIDEO : महाकाल की 51 फिट उंची त्रिशूल एवं महाकाल की विशाल शोभायात्रा में उमड़ा सैलाब

इनका कहना है
हमसफर एक्सप्रेस के पाइप खुलने की वजह से रोकना पड़ा था। ऐसे में जन शताब्दी को आउटर पर रोकना पड़ा। जहां तक ट्रेन में सवारी बैठाने से पहले चलाने की बात है, तो डेढ़ मिनट से पहले तो सिग्नल दिया ही नहीं दिया जा सकता। भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को देखने की जिम्मेदारी गार्ड की है। — शिवलाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाई माधोपुर।

Hindi News / Sawai Madhopur / रेलवे की लापरवाही: चालक ने रोकते ही फिर चला दी ट्रेन, गिरते गिरते बचे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो