26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन मंदिर में मनाई चतुर्दशी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
अभिषेक करते श्रद्धालु।

शिवाड़ के चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में अभिषेक करते श्रद्धालु।

शिवाड़. कस्बे के चन्द्रप्रभु मंदिर में पर्युषण पर्व के तहत रविवार को चतुर्दशी का दिन धूमधाम से मनाया गया। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि जिनेन्द्र भगवान की शांति धारा और कलशों से कलशाभिषेक किया गया और मंदिर के शिखर में विराजमान प्रतिमाओं का भी शांति धारा की गई। इसके बाद पर्युषण पर्व में शांति विधान हुआ। शांति विधान मुरैना से आए प्रमोद कुमार शास्त्री के सानिध्य में किया जा रहा है।


क्षमावाणी पर्व आज
कस्बे के सकल दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मंदिर में मंगलवार को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। समाज के महेश जैन ने बताया कि इस दौरान सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से दोपहर ढाई बजे बैंड बाजे के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद जैन समाज का जैन धर्मशाला में सामूहिक प्रसादी का आयोजन होगा। जिनेन्द्र भगवान की शांति धारा होगी और जैन धर्मशाला में ही सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर बालक-बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता होगी।


कार्यकारिणी गठित
सवाईमाधोपुर. भारत वाहिनी युवा पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन सोमवार को किया गया। जिलाध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने बताया कि इसमें सुरेन्द्र कुमार हाडा को उपाध्यक्ष, ईश्वर सिंह गौड़ को मंत्री, हरिकेश गुर्जर को महामंत्री, राजूलाल सैनी को कोषाध्यक्ष, ऐश्वर्य नारायण अग्रवाल को संगठन मंत्री, रघुवीर सिंह राजावत को प्रवक्ता, मोहित शर्मा को प्रचार मंत्री मनोनीत किया। अतिरिक्त 14 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए।


गाइडिंग के सिखाए गुर
सवाईमाधोपुर. वन विभाग के तत्वावधान में रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में चल रहा नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। नेचर गाइड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान धर्मेन्द्र खाण्डल, उपवन संरक्षक अजीत सक्सेना, मुकेश सैनी व सीसीएफ वाईके साहू आदि विशेषज्ञों ने वन्य जीवों व वन नियमों की जानकारी दी।


देर रात तक बही भजनों की सरिता सीतामाता मेला
सवाईमाधोपुर. नीमली खुर्द स्थित सीतामाता मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय मेले में रविवार रात को भजन संध्या हुई। इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति प्रधान देवनारायण मीणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह धाबाई ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि सैनी विकास संस्थान के जिलाध्यक्ष भागचन्द सैनी, भाजपा महामंत्री अरविंद गौतम, देवेन्द्र शर्मा, मनोज बैरवा आदि थे। आयोजन समिति से जुड़े भैरूलाल ने बताया कि गायक कलाकार हंसराज सैनी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इसके बाद हास्य कलाकार मुकेश छैला ने लोगों को हंसाया। इसी क्रम में नृत्यागना, हीना व लक्ष्मी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सीतामाता की पद
यात्रा रवाना
आवासन मण्डल स्थित रामकुटी हनुमान मंदिर से सोमवार को नीमली खुर्द स्थित सीतामाता मंदिर के लिए पांचवी पैदल यात्रा रवाना हुई। आयोजन से जुड़े अरविंद सैनी ने बताया कि इस दौरान विनोद सैनी, सोभाग सैनी, लालचन्द सैनी आदि मौजूद थे।