27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदाधिकारियों को दिए प्रमाण पत्र

पदाधिकारियों को दिए प्रमाण पत्र

2 min read
Google source verification
 प्रमाण पत्र देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

सवाईमाधोपुर सैनी छात्रावास में नवीन कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी।

सवाईमाधोपुर. आवासन मंडल स्थित सैनी छात्रावास में सैनी विकास संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रविवार को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी रामकिशन सैनी ने बताया कि सैनी विकास संस्थान के लिए जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, मंत्री और महामंत्री पदों के लिए 3 जून को नामांकन भरे गए। सभी पदों के लिए एक एक नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध ही कार्यकारिणी चुन ली गई और चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी। रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी रामकिशन सैनी,सहायक निर्वाचन अधिकारी चिरंजी लाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, कुंजी लाल माली, सूरजमल सैनी के द्वारा जिला अध्यक्ष भागचंद सैनी आदि थे।


मुकद्मा वापस लेने की मांग
सवाईमाधोपुर. सीपीआई की जिला शाखा की बैठक रविवार को स्थानीय कार्यालय पर हुई। बैठक में गत दिनों पेयजल की मांग को लेकर चकचैनपुरा हाइवे जाम करने के लिए लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई। जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया ने बताया कि पेयजल किल्ल्त से परेशान लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने से जनता में रोष है।


गांव-गांव का किया दौरा
खिरनी. वार्ड 8 के लिए 12 जून को हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी दौरे करने में जुटे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी कमल मीणा ने गंभीरा, चांदनहोली, भाड़ौती सहित कई गांव पहुंचे।


पार्टी की रीति-नीति को जाने
चौथ का बरवाड़ा. डिडायच गांव के गणेशधाम पर रविवार को कांग्रेस की बैठक हुई। मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीना, विशिष्ट अतिथि ईकबाल खान थे। अध्यक्षता पूर्व सरपंच कमलेश मीना ने की। पूर्व मंत्री अशोक बैरवा तथा ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश जांगिड़, नेनू लाल योगी, रंगलाल योगी ने कांगे्रस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर डिडायच गांव की इकाई कार्यकारिणी का गठन कर रामनिवास बैरवा को इकाई अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।

बिजली गिरने से 1100 केवी का तार टूटा, तीन बकरियों की मौत
लहसोड़ा. लहसोड़ गांव के समीप बिजली गिरने से 1100 केवी लाइन का तार टूट गया। इससे तीन बकरियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लहसोड़ा निवासी रामफूल गुर्जर शाम करीब चार बजे बारिश होने से जंगल से बकरियों को चराकर वापस आ रहा था। इससे रास्ते में ट्रांसफॉर्मर से 1100 केवी लाइन का तार टूट गया। ऐसे में करंट लगने तीन बकरियों की मौत हो गई।