23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौथ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र के चौथे दिन उमड़ा भक्तों का रैला

चौथ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र के चौथे दिन को दर्शनार्थियों का रैला उमड़ पड़ा।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

चौथकाबरवाड़ा. चौथ माता के दर्शन करने जाते श्रद्धालु।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे स्थित चौथ माता मंदिर पर चैत्र नवरात्र के चौथे दिन बुधवार को दर्शनार्थियों का रैला उमड़ पड़ा। इस अवसर पर दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता मंदिर पर अपनी अर्जी लेकर पहुंचे। इस दौरान माता के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। इस दौरान माता मंदिर पर पुलिस प्रशासन सहित चौथ माता ट्रस्ट की ओर से अतिरिक्त जवान लगाए गए। मंदिर परिसर पर सुबह से ही भीड़ बढऩे लगी। माता के दर्शन करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

भंडारे में भी रही भीड़ : ट्रस्ट की ओर से भंडारा लगाया गया है। चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला के पास स्थित गणेश बगीची में सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक चलने वाले भंडारे में बड़ी संख्या में यात्रियों ने प्रसादी पाई। यात्रियों के लिए छाया के साथ आराम की व्यवस्था की।

गणेश मार्ग पर लगा जाम
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गजानन के दर पर बुधवार चौथ होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गजानन के दर पर हाजिरी लगाकर परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। सुबह से ही गजानन के द्वार पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने व अनियंत्रित यातायात के चलते जाम लग गया। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। यह स्थिति करीब दो घंटे तक रही। इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।


बैंककर्मियों ने निकाला कैण्डल मार्च
सवाईमाधोपुर. यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन एवं वि-बैंकर्स के आह्वान पर बुधवार शाम को बैंककर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रणथम्भौर सर्किल से जिला कलक्ट्रेट तक कैण्डल मार्च निकाला। बैंककर्मियों ने बताया कि केन्द्रीय बैंक कर्मचारी की तरह पे-कमीशन लागू करने, कार्य का समय निर्धारित करने, बैंकों का ही कार्य कराने आदि मांगों को लेकर कैण्डल मार्च निकाला गया। इस दौरान महावीर जैन, रोहित राजौरिया, सुनील, निखिल गुप्ता, दिनेश आदि मौजूद थे।

दो माह से गुम, पुलिस बरत रही ढिलाई
सवाईमाधोपुर. दुब्बी बनास गांव से गुुमशुदा युवक वापस नहीं लौटा है। इस संबंध में पत्नी ममता मीणा ने सूरवाल थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार विजय मीणा कई दिनों से घर से बिना बताए कहीं चला गया। रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिला है। पुलिस भी ढिलाई कर रही है।