
त्रिवेणी संगम: इंसान ही नहीं मोटरसाइकिलें भी कर रहीं नौका में चंबल की सफारी
खण्डार (सवाईमाधोपुर) @पत्रिका. उपखण्ड क्षेत्र के रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर चम्बल नदी में इंसान ही नहीं मोटरसाइकिलें भी सफारी कर रही है। यहां बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के नदी में दौड़ रही नौकाओं पर आमजन के साथ सामान को भी भरा जाता है। इनमें बाइक से लेकर अन्य जरूरी सामान इन नौकाओं में लादकर ले जाए जाते हैं। इतना ही नहीं नौका संचालक मोटा लाभ कमाने के चक्कर में लोगों की जान से खेलकर क्षमता से अधिक सवारियां भी इसमें बैठाते हैं। वहीं आमजन की सुरक्षा को लेकर मौजूद अधिकारी यहां नौका संचालकों के विरूद्व कार्रवाई करने की बजाय मौन बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने भी कई बार इस बारे में पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
-------
क्षमता से अधिक ले जाते हैं सवारियांग्रामीण मुकुट, तनवर, राजेश, रामकेश आदि ने बताया कि चम्बल नदी में संचालित नावों की यात्री क्षमता 20 से 35 तक ही है। लेकिन नाव संचालक 35 की जगह 50 से 60 लोगों को बैठाकर नदी को पार करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नौका संचालक इस पर ही नहीं मानते, वे यात्रियों के साथ मोटरसाइकिलों को भी नाव में रखकर नदी को पार करवाते हैं। नदी पार करवाते समय यात्रियों के पास लाइफ जैकेट तक नहीं होते हैं। ऐसे में हादसे का डर हमेशा बना रहता है।
-----
वनविभाग ने नहीं दे रखी अनुमति
चम्बल नदी पर चल रही नौकाओं को अनुमति लिए बिना ही नदी में दौड़ाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से हर 6 माह में नाव संचालन की अनुमति लेनी होती है। इसके बाद चम्बल घडियाल अभयारण्य कार्यालय से अनुमति मिलने पर ही चम्बल नदी में नावों का संचालन किया जा सकता है। लेकिन चंबल घडि़याल अभयारण्य कार्यालय ने इनके संचालन की अनुमति ही नहीं दे रखी है। वहीं रामेश्वर धाम पर जिन नौकाओं को संचालन की अनुमति मिली हुई थी, उनकी अनुमति नवम्बर 2023 तक ही थी। रजिस्ट्रेशन वाली नौकाओं को विभाग पहले ही कडंम घोषित कर चुका है। ऐसे में इन्हीं कडंम नौकाओं के कागज दिखाकर अन्य नौकाओं का संचालन किया जा रहा है।
------
नौकाओं का संचालन करवाएंगे बंद
चम्बल नदी में नाव चलाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाकर घडियाल अभयारण्य में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही चम्बल नदी में नाव या कश्ती का संचालन किया जा सकता है। रामेश्वर धाम पर बिना अनुमति के नौकाओं का संचालन हो रहा है। इसे लेकर हमने नौका संचालकों को नोटिस भी दे रखे हैं। नाका प्रभारी को भेजकर नौकाओं का संचालन बंद करवाएंगे।
रामकिशन गुर्जर, पाली नाका प्रभारी
Published on:
12 Feb 2024 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
