24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिनालयों में गूंजे जयकारे

आदिनाथ जयन्ती मनाई

2 min read
Google source verification
patrika

साकेत नगर स्थित पाण्डुक शिला पर हुए कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालू।

सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शनिवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र स्थित जिनालयों में धार्मिक आयोजनों की धूम रही और जिनालय जयकारों से गुंजायमान हो उठे।समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर आदिनाथ दिगम्बर जैन दिवान मंदिर समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होकर साकेत नगर स्थित पाण्डुक शिला पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद पाण्डुकशिला पर पूजन, अभिषेक आदि कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक आरती की गई। इस दौरान पदम कुमार छाबड़ा, योगेन्द्र पापडीवाल, मुकेश कासलीवाल, नरेश बज , प्रकाश गोधा, हरकचन्द कासलीवाल आदि मौजूद थे।


भजनों ने बांधा समां
इस दौरान सुधा संगीत मण्डली के गायक कलाकार राजेश बाकलीवाल आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। भगवान आद? नाथ ?? के जन्म की खुशी में महिलाओं ने बधाई गीत गाए।


प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
इस अवसर पर चत्मकारजी अतिशय क्षेत्र में धार्मिक प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इसी क्रम में नेमिनाथ की नसियां मंदिर में नेमिनाथ सोशल ग्रुप की ओर से ण्मोकार व भक्तामर स्रोत का पाठ किया गया।

कर्म है जीवन का आधार
सवाईमाधोपुर. शहर के छोटा राजबाग में पाठक बगीची के पास चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को कथा वाचक अमित वशिष्ठ ने कहा कि कर्म ही जीवन का आधार होता है। जीवन में कर्मों के आधार पर व्यक्ति को सुख दुख की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।कस्बे में स्थित महात्मा ज्योति राव फूले सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में शनिवार को सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल सैसावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि मनाईचौथ का बरवानी ने फू ले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य गंगाधर सैनी, केदार शर्मा, बुद्धिप्रकाश वर्मा, रामअवतार बैरवा, अरूण खान, धनराज बैरवा, मंजू यादव, शांति शर्मा आदि मौजूद रहे।