17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कूलर से आया करंट… खेलते-खेलते तीन बच्चे चिपके, मासूम बच्ची की मौत

गंगापुरसिटी के काजी कॉलोनी की घटना, एक ही परिवार के तीन बच्चे करंट की चपेट में आए, एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

electric shock

गंगापुरसिटी. कॉॅलेज के पास काजी कॉलोनी में लगा एक कूलर शनिवार को बच्चों के लिए काल बन गया। खेलने के दौरान कूलर से करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बालिका का राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम टूट गया। वहीं दो बच्चों का उपचार जारी है।

मृतक रिहाना 6 पुत्री शहजाद है। वहीं घायलों में शराफत की चार वर्षीय पुत्री हुमेरा तथा दस साल का अरमान है। मृतका के पिता शहजाद ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे सभी बच्चे घर के बाहर गली में खेल रहे थे। इस दौरान गली में एक घर के बाहर लगे कूलर के स्टैण्ड से बेटी रिहाना चिपक गई। उसमें करंट आ रहा था। उसे छुड़ाने के लिए अरमान व हुमेरा भी गए तो वे भी करंट की चपेट में आए।

कार्रवाई से किया इंकार

चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने तीनों को छुड़ाया और चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रिहाना का दम टूट गया। सूचना पर पहुंची उदेई मोड़ थाना पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हुई है। परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई चाहने से इनकार कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनाें को सौंप दिया है।

इधर, पौंछा लगाते कूलर से चिपकी महिला

वहीं काजी कॉलोनी में ही पौंछा लगाते हुए एक महिला कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। महिला रचना पत्नी शिवकिशोर पटवा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। महिला ने बताया कि वह घर में पौंछा लगाती हुई कूलर के नीचे पहुंच गई। इस दौरान उसके गले में पीछे की तरफ लटक रही सेफ्टी कूलर से टच हो गई। इससे उसके करंट आ गया। परिजनों ने उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया।

बारिश में बरतें सावधानी

बारिश का मौसम चल रहा है। घर में लगे कूलर व विद्युत चलित उपकरणों के उपयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे दुर्घटना की आशंका नहीं रहे। उपकरणों को छूने से पहले प्लग को अलग कर देना चाहिए। जिससे करंट का भय नहीं रहे। अभी मौसम शुरू हुआ है। बारिश के दौरान अर्थिंग का भी डर रहता है।