24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छप्परपोशों में लगी आग

चारा व सामान राख

2 min read
Google source verification
गंगापुरसिटी में आग में स्वाह हुए छप्परपोश

गंगापुरसिटी में आग में स्वाह हुए छप्परपोश

गंगापुरसिटी. ग्राम पंचायत अमरगढ़ चौकी की मालियों की चौकी में शुक्रवार को छप्परपोश घरों में आग लग गई। इससे उनमें भरा चारा व अन्य घरेलू सामान राख हो गया। सूचना पहुंची दमकल के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था।

ग्राम पंचायत पदेन सचिव लाला अमरगढ़, सरपंच सीमा देवी आदि ने बताया कि पास ही स्थित ट्रांसफॉर्मर से गिरी चिंगारी से शाम करीब पांच बजे पप्पू पुत्र नारायण, मोती पुत्र नारायण, गोपाल, मुंश, धनसिंह दोनों पुत्र गिरधारी, पुखराज पुत्र रामजीलाल आदि के छप्परपोश घरों में आग लग गई। इससे उनमें भरा चारा आदि जलने से काफी नुकसान हो गया। घरों के मालिक पास ही स्थित एक गांव में आयोजित दंगल कार्यक्रम में गए हुए थे। कुछ महिलाएं ही घरों पर थीं। सूचना पर गंगापुरसिटी से दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।


बेटिकटों में मचा हड़कम्प

45 हजार रुपए का वसूला जुर्माना

गंगापुरसिटी. एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों में शुक्रवार को निरीक्षण दल को देख हड़कम्प मचा रहा। कई बेटिकट यात्री बचने की जुगत में शौचालयों, गेट आदि की शरण लेते रहे, लेकिन वे बच नहीं पाए। टिकट जांच दल ने कार्रवाई के दौरान सवाईमाधोपुर से गंगापुरसिटी तक कार्रवाई कर 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। सीएमआई संंतोष मीणा ने बताया कि एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में 45 यात्री बेटिक मिले। इसके अलावा अवैध रूप से सामग्री बेचते तीन वेण्डर व कुछ यात्री दिव्यांगों के कोच में मिले। सीएमआई ने बताया कि सीनियर डीसीएम विजयप्रकाश के नेतृत्व में की गई कार्रवाई वाले दल में डीपी मीणा भरतपुर, ऋषि उपाध्याय, रामनिवास मीणा, रामसिंह मीणा, कपूर चंद शामिल थे।

टे्रन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
गंगापुरसिटी. दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग के नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होम सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार को वृद्ध की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शाम चार बजे सूचना पर पहुंची गंगापुरसिटी आरपीएफ ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। आरपीएफ के अनुसार मृतक की आयु करीब 70 वर्ष है। उसने सफेद धोती, सफेद कुर्ता, सफेद बनियान व काले जूते पहन रखे हैं। शव के पास डंडा भी मिला है। आसपास के लोगों से घटनास्थल पर शिनाख्त का प्रयास भी किया गया, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई।