सवाई माधाेपुर। वार्ड नं. 32 रैगर मोहल्ला में पेयजल समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां मंगलवार को सुई वाली मस्जिद से रामदेव मंदिर चौक तक पाइप मिलान करवाना था।
इसके लिए दोपहर ढाई बजे टयूबवैल खुदाई के लिए मशीन आई थी। पेयजल समस्या को देखते हुए यहां मशीन से बोरिंग की जा रही थी। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। स्थानीय वार्डवासी यहां बोरिंग कराने की मांग कर रहे थे, वहीं दूसरे पक्षों के दर्जनभर लोगों ने मौके पर पहुंचेकर मशीन को बंद करा दिया।
इससे स्थानीय वार्डवासियों ने विरोध किया। करीब आधे घंटे तक दानों पक्षों में तनातनी बनी रही। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों से समझाइश की। वहीं बोरिंग मशीन को वापस भेज दिया। इस दौरान जलदाय विभाग से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।