16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदेय प्रमाण-पत्र लेने के लिए उमड़ रहे दावेदार

अदेय प्रमाण-पत्र लेने के लिए उमड़ रहे दावेदार

less than 1 minute read
Google source verification
अदेय प्रमाण-पत्र लेने के लिए उमड़ रहे दावेदार

Claimants flocking to get unpaid certificate

चौथ का बरवाड़ा. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव को लेकर कस्बे में हलचल बढ़ गई है। ऐसे में कस्बा ग्राम पंचायत में नोडयूज प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। कोई सरपंच पद की दावेदारी के लिए तो कोई वार्ड पंच के लिए पंचायत में पहुंचकर नोड्यूज प्राप्त कर रहा है। दावेदार मतदाताओं के घरों के दरवाजे खटखटाने लगे हैं। कड़ाके की सर्दी में भी रात तक लोग सरपंच व वार्ड पंचों के दावेदारों पर मंथन करते नजर आ रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत में नोडयूज प्राप्त करने वालों की भीड उमड़ती रही।


यह है वार्डों की स्थिति
ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा में इस बार सरपंच पद के लिए सामान्य महिला सीट होने के साथ ही वार्ड पंचों के लिए 12 वार्ड सामान्य है। इनमें वार्ड नंबर 1, 4, 7, 8, 11, 12, महिला तथा 3, 9, 16, 17, 20, 22, पुरूष सामान्य। इसी तरह वार्ड नंबर 21 में महिला ओबीसी तथा 2 में पुरुष, वार्ड नंबर 23 में एसटी पुरुष, वार्ड नंबर 6, 10, 13, 15, में एससी महिला तथा 5, 14, 18, 19 में पुरुष आमने सामने होंगे।
ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों पर कोई राशि पंचायत की तो देय नहीं है, इसकी जांच कर अदेयता प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। अब तक दावेदारों के 89 अदेयता प्रमाण पत्र पंचायत की ओर से जारी किए जा चुके हैं।