
संस्कृत सप्ताह के तहत विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथि।
बौंली. संस्कृत भारती इकाई की ओर से चल रहे संस्कृत सप्ताह का समापन बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में हुआ। संस्कृत भारती के संयोजक शशांक सिंहल ने बताया कि मुख्य अतिथि पंचायत समिति विकास अधिकारी हरि सिंह रहे। अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष कानजी मीणा ने की। सारस्वत अतिथि कैलाश विभाग कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। मुख्य वक्ता संस्कृत भारती जयपुर प्रान्त के सह प्रान्त मंत्री हजारीलाल थे। अतिथियों ने संस्कृत भाषा का महत्व बताया। कार्यक्रम में संस्कृत सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता के 41 विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभाग संयोजक कमलेश मीणा, चिरंजीलाल वर्मा, नरसी गुर्जर, राम खिलाड़ी माली, शोजीराम सैनी, नंदलाल वैष्णव आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विभाग संयोजक कमलेश मीणा द्वारा किया गया।
मानव निर्माण नहीं तब तक उत्थान नहीं
खण्डार. कस्बे के गणेश माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में मातृ अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मनोरमा शुक्ला, विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष छाण लटूर सैनी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य बजरंग लाल प्रजापत ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महावीर सिंह आर्य ने संस्कार युक्त शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि मानव निर्माण नहीं तब तक मानव का उत्थान नहीं हो सकता है। इसके बाद विद्यालय प्रबन्धन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें
संरक्षक जगदीश पाठक, अध्यक्ष गजानंद मथुरिया, उपाध्यक्ष
रमेश चंद जैन, व्यवस्थापक गिरधर प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा (सेवानिवृत प्रधानाचार्य) सदस्य रवि प्रसाद गर्ग, हंसराज आदि को
बनाया गया।
बिना मान्यता विद्यालय संचालन की शिकायत
सवाईमाधोपुर. टिगरिया के लोगों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में बिना मान्यता के माध्यमिक विद्यालय के संचालन करने की शिकायत की है। लोगों ने बताया कि गत वर्ष भी जांच के दौरान एक निजी संस्था के साथ अनुबंध के आधार पर ही विद्यालय में माध्यमिक कक्षाओं का संचालन पाया गया था। बाद में इस पर रोक लगा दी गई थी। अब नए सत्र में फिर से संचालक ने अवैध रूप से बिना मान्यता के ही नवीं कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में रोष है।
निराकरण की मांग
सवाईमाधोपुर. एटक की जिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्याओंं से अवगत कराया। अध्यक्ष छोटूलाल बैरवा ने बताया कि श्रमिकों को पंजीयन के साथ ही खाद्य सुरक्षा का लाभ देने सहित कई मांगे है। इस दौरान दुर्गालाल बैरवा, रईस अहमद सहित कई मौजूद थे।
Published on:
31 Aug 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
