
सवाईमाधोपुर. बजरिया में हम्मीर पुलिया व सिविल लाइन रोड के बीच बारिश का नजारा।
सवाईमाधोपुर. जिले में पिछले कई दिनों से थमा हुआ मानसून एक बार रफ्तार पकडऩे लगा है। क्षेत्र में करीब 20 दिन बाद सोमवार को कृष्णजन्माष्टमी पर फिर मेघ मेहरबान हुए। ऐसे में कई जगहों पर रिमझिम तो कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। बारिश से उमस व तपिश की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। इधर, सोमवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक जिले में कुल 112 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
जिला मुख्यालय पर सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। करीब साढ़े 10 बजे बाद में बिजली गर्जन के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक चला। इससे शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से बचने के लोग चाय की थडिय़ों व आसपास सुरक्षित स्थानों पर शरण लेते नजर आए।
मेघ गर्जन के साथ बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आगामी 31 अगस्त, 1 सितम्बर व 2 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जिलों में मेघगर्जन की संभावना जताई है। ऐसे में कई स्थानों पर बिजली गर्जन के साथ तेज बरसात हो सकती है। ऐसे में सोमवार को सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया। पूरे दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।
ब्रेक के बाद फिर लौटा मानसून
इससे पहले सावन का आधा महीना सूखा बीतने के बाद भादवे का महीना शुरू हो गया। भादवे के शुरूआती दिनों में भी मानसून कमजोर रहा लेकिन अब फिर से मानसून एक बार फिर लंबे ब्रेक के बाद वापस लौट आया है। ऐसे में दिन व रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिला मुख्यालय पर सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूतनम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
खण्डार में सर्वाधिक बारिश
जिले में सोमवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खण्डार में सर्वाधिक 47 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद बौंली में 25 एमएम व मलारना डूंगर में 19 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जगहों पर कम बारिश हुई।
जिले में कहां-कितनी बारिश
रैनगेज स्टेशन कुल बारिश
खण्डार 47
बौंली 25
मलारना डूंगर 19
बामनवास 8
सवाईमाधोपुर मानटाउन 6
सवाईमाधोपुर तहसील 5
चौथकाबरवाड़ा 2
Published on:
30 Aug 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
